फ्रेंड की शादी में कपड़े पहने कुछ नए अंदाज़ में, और लगे ज़रा हटके
Unique guest outfits idea for indian wedding season in hindi
Indian wedding guest outfits idea – indian wedding में जाना कुछ अलग ही अनुभव देता है | जहां स्वादिष्ट खाना और देसी कपड़ों को झुकाव बहुत खूबसूरत लगता है | भारतीय शादियाँ एक उत्सव की तरह होती हैं जहां अलग-अलग रीती रिवाजों के साथ खुद को सवारना बहुत अच्छा अनुभव देता है |
शादी का सीजन है और आपको अपने सबसे खास या फिर अपने friendकी शादी में कुछ अलग दिखना है आपके पास दर्जनों अनारकली, साड़ी और सूट है लेकिन फिर कुछ अलग आप try करना चाहते हैं तो आप निराश न हों यह दिन आपके लिए सबसे महत्त्वपूर्ण रहेगा |
लेकिन शादी के तैयारी में किस प्रकार के outfits को select किया जाये इसका चयन करना थोड़ा मुश्किल होता है क्योंकि हमारे सामने बहुत से विकल्प होते हैं | खुद को special दिखाने के लिए हमेशा कुछ new try करें | और सभी अलग-अलग function में कुछ अलग outfits पहनने की कोशिश करें |
महिलायें हमेशा खुद को अलग दिखाने के लिए नए-नए तरीके खोजते रहती हैं ताकि वे हमेशा trendy और perfect रहे | लेकिन आप चिंता न करें यहाँ आपसे indian wedding guest outfits idea share किया जा रहा है जो इस wedding season आपको trendy look देगा |
read also: भारत के सबसे बेस्ट मेकअप कॉस्मेटिक ब्रांड
Indian Wedding Guest Outfits Idea
एक बूँद किसी सितारों की जो , टूटकर बिखरी है तेरे दामन में
चांदनी उतर आई है जैसे मेरे, इस दिल के आँगन में …
तेरे आँचल की शोखियों में खोया है मेरी मुहब्बत का शबाब
तन से लिपटी है तेरे कहकशां , तू ही मेरी चाहत का है जागता ख्वाब …
निगाहों में जमाने भर का नूर सिमटा हुआ है ….
कोई आसमानी परी है तू या आफ़ताब खुद-ब-खुद ज़िन्दा हुआ है ||
इस wedding season आप इस तरह के outfits try कर सकती हैं ये आपको tendy और stylish look देगा |
long kurta with skirt ये भी इस time trend में हैं आप इसे भी try कर सकती हैं |
लहंगा ever green होता है जो हमेशा से शादी में आपको beautiful look देता है |
अगर आप लहंगा नही पहनना चाहती हैं तो ये outfits भी इस wedding season में आपको एक खूबसूरत look देगा |
इस wedding season करीना कपूर के इस dress की तरह आप भी try करें ये outfits आपको simple, beautiful look देगा और कुछ हटके रहेगा |
इस बार शादी में कुछ इस तरह की outfits try करिए जो आपके look में चार चाँद लगा देगा |
अगर आप साड़ी की शौक़ीन हैं तो साड़ी में भी कुछ new look select करिए जैसे आप pic में दी हुई साड़ी की तरह metalic look दे सकती हैं ये आपको पूरी शादी में सबसे special और stylish look देगा |
उम्मीद है आपको ये outfits idea ज़रूर पसंद आएगा |