Ganesh Chaturthi,wishes, shayari in hindi
Ganesh Chaturthi हिन्दू धर्म के प्रमुख त्योहारों में से एक है इस दिन भगवान श्री गणेश का जन्म हुआ था इसलिए सम्पूर्ण भारत में गणेश चतुर्थी मनाया जाता है | लेकिन महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा धूमधाम से मनाया जाता है | इस दिन गणेश की प्रतिमा स्थापित की जाती है और जगह-जगह सुंदर पंडाल तैयार किया जाता है | 9 days सभी लोग इस प्रतिमा की पूजा करते हैं और 9 दिन बाद इस प्रतिमा को जल में विसर्जित कर दिया जाता है |
आज आपके साथ ganesh chaturthi के इस अवसर पर सबसे best ganesh chaturthi wishes , shayri और quotes शेयर किया जा रहा है इन wishes को अपने family, friends और आपसे जुड़े सभी लोगो के साथ ज़रूर शेयर करें |
Ganesh chaturthi wishes, shayri in hindi
1. May you treat on the path of righteounes as shown by lord Ganesh. Wishing you and your family a very happ ganesh chaturthi.
In Hindi: आप भगवान् गणेश द्वारा दिखाए गए धर्म के रास्ते पर चल सकें , आपको और आपकी परिवार को गणेश चतुर्थी की शुभकामनाये |
2. May this ganesh chaturthi bring peace upon the land and lots of love between people. Happy ganesha chaturthi.
In hindi: इस गणेश चतुर्थी धरती पर शांति और लोगो के बीच बहुत सारा प्यार लायेंगे , गणेश चतुर्थी की बधाई |
3. May lord Ganesh shower you with success in all your endeavours. Happy ganesha chaturthi.
In Hindi: भगवान् गणेश आपके अपने सभी प्रयासों में सफलता की बौछार करें , गणेश चतुर्थी की बधाई |
4. I hearthly wish Lord ganesh filled your home with prospertity and fortune. wishes on ganesh chaturthi.
In hindi: मै दिल से चाहती/चाहता हूँ कि भगवान् गणेश आपके घर को समृद्धि और भाग्य से भर दें , गणेश चतुर्थी की शुभकामनाये |
5. In this vinayak chaturthi ganesh give you lot of happiness and joy. happy ganesh chaturthi.
In hindi: इस विनायक चतुर्थी में भगवान् आपको खुशियों से भर दें , गणेश चतुर्थी की बधाई |
6. Hoping this ganesh chaturthi will be the start of year bring happiness for you.
In Hindi: उम्मीद है यह गणेश चतुर्थी में आपका साल खुशियों भरा होगा
Read more:
Ganesh Chaturthi Shayri
7. ” Wishing you happiness as big as ganesh appetitie,
life is long as his trunk trouble is small as his mouse,
and moment as sweet as his laddus
sending you wishes on ganesh chaturthi!!”
आपका सुख गणेश जितना बड़ा हो
आपका दुःख उदार जितना छोटा हो
आपकी लाइफ गणेश जी के सूंड जितनी लंबी हो
आपके बोल मोदक जितने मीठे हों !
8. The light of ganesh gets light
everyone’s heart gets joy,
whatever goes the doors of ganesh
something they definitely get.
“गणेश की ज्योति से नूर मिलता है
सबके दिलों को सुरूर मिलता है
जो भी जाता है गणेश के द्वार
कुछ न कुछ उन्हें ज़रूर मिलता है ||”
9. May the power of Shree ganesha
destroy your sorrows
Enhance your happiness
And create goodness all around!
श्री गणेश की शक्ति
आपके दुखों को नष्ट करे
आपकी खुशियों में वृद्धि करे
और आपके आसपास भलाई बनाये ||
10. May lord ganesh gives you
A Rainbow for every storm,
A smile for every tear,
A promise fr every care and,
An answer to every prayer!!
Happy Ganesh Chaturthi!
भगवान गणेश आपको देता है ,
प्रत्येक तूफ़ान के लिए एक इन्द्रधनुष ,
प्रत्येक आंसू के लिए एक मुस्कान,
हर देखभाल के लिए एक वादा, और
प्रार्थना के बाद जवाब ||
“गणेश चतुर्थी की बधाई “
11. Bhakti Ganapati,
Shakti Ganapati,
Siddhi Ganapati,
Lakshmi Ganapati,
Maha Ganapati,
May this ganesh chaturthi bring you Bhakti, Shakti, Siddhi, Lakshmi and Maha Samriddhi.!!
भक्ति गणपति ,
शक्ति गणपति ,
सिद्धि गणपति,
लक्ष्मी गणपति ,
महा गणपति ,
यह गणेश चतुर्थी आपके अन्दर भक्ति, शक्ति, सिद्धि, लक्ष्मी और महा समृद्धि लाये ||
12. Ganesh ji ka roop nirala hai ,
Chehra bhi kitna bhola bhala hai ,
Jise bhi aati hai koi musibaat,
Use inhi ne to sambhala hai !!
Happy Ganesh Chaturthi!
गणेश जी का रूप निराला है ,
चेहरा भी कितना भोला भला है ,
जिसे भी आती है कोई मुसीबत,
उसे इन्ही ने तो संभाला है ||
गणेश चतुर्थी की शुभकामनाये
13. दिल जो भी मांगोगे मिलेगा
ये गणेश जी का दरबार है ,
देवों के देव वक्रतुंडा महकाया को ,
अपने हर भक्त से प्यार है ||
14. May the lord vighnvinayaka
Remove all obstacle and
Shower all woth bounties
Hope lord ganesh visit you
With lots of love and prosperity
Have a great ganesh chaturthi
भगवान् विघ्नविनायका सभी बाधाओं को हटा दें
उपहारों की बौछार करें ,
आशा है की गणेश भगवान् आयेंगे
और बहुत सारा भाग्य और समृद्धि लायेंगे
गणेश चतुर्थी की शुभकामनाये ||
15. This is the special time
When family and friend get together for fun.
Wishing laughter and fun to cheer your days.
In this festival of ganesh pooja and always.
Happy Ganesh Chaturthi!!
यह एक विशेष समय है जब परिवार और दोस्त
मजे के लिए मिलते हैं ,
ख़ुशी के साथ एक दुसरे को शुभकामनाये देते हैं
और इस उत्सव में गणेश पूजा करते हैं !!
गणेश चतुर्थी की शुभकामनाये !!
16. Smiling is sign of one’s good mood
Laughing is sign of happiness,
Praying is sign of good faith.
Have you as my friend is a
sign of Ganesha’s blessing!!
Happy Ganesh Chaturthi.
मुस्कुराहट किसी के अच्छे मूड का संकेत है
हंसी ख़ुशी का संकेत है ,
प्रार्थना अछे भरोसे का संकेत है ,
मेरे दोस्त के रूप में आप हैं
ये भगवान् गणेश के आशीर्वाद का संकेत है !!
गणेश चतुर्थी की शुभकामनाये !!
17. I know that Ganesha is happy with me,
For he has made my life is so rich
with a friend like you,
Happy Ganesh chaturthi!!
मुझे पता है कि गणेश मुझसे खुश हैं
क्योंकि उसने मेरा जीवन इतना समृद्ध बना दिया है
आपके जैसे दोस्त के साथ !!
गणेश चतुर्थी की शुभकामनाये !
18. Lord ganesh our teacher and guider,
May he shower your life
By giving new direction to your life mission,
By removing all the hurdles from your life…!
Happy Ganesh Chaturthi!
भगवान् गणेश हमारे शिक्षक और मार्गदर्शक हैं
आपके जीवन में बौछार करते हैं
आपके जीवन लक्ष्य को नई दिशा देकर ,
आपके जीवन से सभी बाधाओं को हटाकर !!
गणेश चतुर्थी की शुभकामनाये