What is cervical cancer? Every woman should know
Contents
- 1 गर्भाशय ग्रीवा कैंसर के प्रकार (Type of Cervical Cancer )
- 2 सर्वाइकल कैंसर के कारण ( Cause of Cervical Cancer )
- 3 सर्वाइकल कैंसर के लक्षण ( Symptoms of Cervical Cancer )
- 4 गर्भाशय ग्रीवा कैंसर के जोखिम (Risk of Cervical Cancer )
- 5 गर्भाशय ग्रीवा कैंसर के चरण (Stage of Cervical Cancer )
- 6 गर्भाशय ग्रीवा कैंसर का निदान (Diagnosis of Cervical Cancer )
Cervical Cancer एक ऐसा cancer है जो महिलाओं के cervix (गर्भाशय ग्रीवा) में शुरू होता है यह uterus का निचला और संकीर्ण हिस्सा होता है | जब शरीर की cervical cells बहुत तेज़ी से विभाजित होती है और नियंत्रण से बाहर निकलती हैं तब यह cells आपस में मिलकर tumor बनाती है | यह tumor कैंसर या सौम्य हो सकते हैं | cancerous tumor घातक होता है क्योंकि यह body के अन्य भागों में भी फ़ैल सकता है | जबकि सौम्य tumor body के अन्य भागों में नही फैलता है |
Read also:
गर्भाशय ग्रीवा कैंसर के प्रकार (Type of Cervical Cancer )
cervical cancer दो प्रकार के होते हैं
1. Squamous cell carcinomas – यह कोशिकाएं पतली और सपाट होती हैं जो cervix (गर्भाशय ग्रीवा ) के नीचे स्थित होती हैं | cervical cancer का 80 से 90 % कारण यह कोशिकाएं हैं |
2. Adenocarcinomas– ग्रंथि कोशिकाओं में adenocarcinoma विकसित होता है जो cervix की ऊपरी हिस्से की रेखा होती है | ये कैंसर 10 से 20 % सर्वाइकल कैंसर से बना है |
सर्वाइकल कैंसर के कारण ( Cause of Cervical Cancer )
- HIV होना
- धुम्रपान
- लम्बे समय तक गर्भ निरोधक गोलिया लेना
- immune system weak होना
- तीन या तीन से अधिक बच्चों को जन्म देने के बाद
सर्वाइकल कैंसर के लक्षण ( Symptoms of Cervical Cancer )
1. vaginal bleeding
2. fatigue
3. heavy period
4. vaginal discharge
5. back, pelvic or leg pain
cervical cancer का एक और मुख्य संकेत pelvic pain हो सकता है अगर cervical cancer advance stage पर पंहुच गया है तो यह lungs , liver, bladder और intestine तक फ़ैल सकता है | तब ऐसी condition में आपको पीठ दर्द और पैर दर्द जैसी समस्या हो सकती है | लेकिन यह लक्षण विशेष रूप से बहुत advance stage में नज़र आते हैं | क्योकि cervical cancer तंत्रिका तंत्र को प्रभावित नही करते हैं |
6. feeling Nausea all time
7. weight lose
अगर यह लक्षण आपको दिखाई देते हैं तो उनके बारे में अपने डॉक्टर से ज़रूर बात करें | क्योंकि प्रारंभिक अवस्था में इस बीमारी का इलाज करना easy होता है और यही बेहतर मौका होता है कि कैंसर को रोका जा सके |
गर्भाशय ग्रीवा कैंसर के जोखिम (Risk of Cervical Cancer )
- ऐसी महिलाएं जो तीन या अधिक बार गर्भधारण कर चुकी है या 17 वर्ष की उम्र के पहले गर्भधारण की हो | इस प्रकार की महिलाओं में cervical cancer का जोखिम ज्यादा होता है |
- cervical cancer का पारिवारिक इतिहास भी कैंसर को जोखिम को बढ़ाता है |
- sexual behaviour भी cervical cancer के जोखिम को बढाता है इसके अंतर्गत शामिल है – 18 वर्ष की आयु से पहले यौन सम्बन्ध , या कई सहयोगी के साथ यौन सबंध |
- ऐसी महिलाये जो धुम्रपान करती हैं उनमे cervical cancer का जोखिम दुगुना होता है |
गर्भाशय ग्रीवा कैंसर के चरण (Stage of Cervical Cancer )
सभी cancer को कई चरणों में डिवाइड किया जाता है ताकि tumor का आकार और फैलने की दिशा का सही अनुमान लगाया जा सके | इसी प्रकार सर्वाइकल कैंसर के भी निम्न चरण है –
1. stage 0
2. stage 1
3. stage 2
4. stage 3
5. stage 4
गर्भाशय ग्रीवा कैंसर का निदान (Diagnosis of Cervical Cancer )