Which skin care routine is better in natural and chemical product ?

which skin care routine is better in natural and chemical product ?


Skin care routine हमारे daily routine का एक हिस्सा होता है | अपने skin की care करना हम सभी के  लिए बहुत ज़रूरी होता है जिससे हम धुल और गन्दगी से अपनी skin की रक्षा कर सकें | लेकिन आपके लिए यह जानना ज़रूरी है कि आप अपने skin care routine में किस प्रकार के product का इस्तेमाल कर रहे हैं ? क्या आप synthetic product पसंद करते हैं या natural product पसंद करते हैं ?

जब बात synthetic product की करते हैं तो आपका ध्यान महंगे से महंगे product की ओर जाता है | obviously, हम सबका ध्यान महंगे से महंगे product की ओर  जाता है हमारी यही कोशिश रहती है कि हम ऐसे product इस्तेमाल करें जो हमारी स्किन के लिए harmful न हो | वही दूसरी ओर जब हम natural product का इस्तेमाल करते हैं तो हम थोडा बहुत sure रहते हैं कि natural product हमारी स्किन को नुकसान नही पहुचायेगा |

मैंने कई  research किये और मैंने पाया कि लोगो का interest natural product की तरफ ज्यादा बढ़ रहा है हालाकि synthetic product भी लोग पंसद करते हैं जिससे परिणाम जल्द से जल्द मिले | इसलिए आज मै इस article में आपको यह बताने वाली हूँ कि synthetic vs natural product में कौन सा product skin care routine के लिए बेहतर है |

Read also:

 

स्किन केयर रूटीन के लिए रासायनिक उत्पाद (synthetic product for skin care routine )

जब से medical science ने chemical को use करने के लिए सक्षम बताया था तब से लोग लगातार synthetic product का use अपने स्किन के लिए करते अ रहे हैं | हालाकि skin के treatment के लिए chemical को use करने के बारे में कोई सवाल नही किया गया है लोग लगातार अपने skin treatment के लिए केमिकल का use कर  रहे हैं | लेकिन सवाल यहाँ यह उठता है कि क्या synthetic product या chemical आपके skin के लिए सही है या नही |

हमारी हमेशा यही धारणा रहती है कि chemical product विभिन्न प्रकार के chemical और synthetic अवयव से मिलकर बने होते हैं | यह skin पर allergy , irritation और side effect की सम्भावना को बढाते हैं | ज़्यादातर जिन लोगो की sensitive skin होती है उन पर इसका ज्यादा side effect नज़र आता है | इसके अलावा अगर आप अपने स्किन पर लगातार chemicals का use करते हैं तो आपकी स्किन पर premature aging का risk हो सकता है |  हालाकि यह धारणा कुछ हद तक सही भी है लेकिन सभी synthetic product में ऐसी धारणा बनाये रखना भी गलत है |


स्किन केयर रूटीन के लिए प्राकृतिक उत्पाद (natural product for skin care routine)

natural product दिन प्रतिदिन लोगो के लिए एक popular product बनता जा रहा है इसका मुख्य कारण यह है कि न केवल यह chemical free है बल्कि traditional application की तुलना में अधिक प्रभावी भी होते हैं | लेकिन बहुत से ऐसे natural product हैं जिसमे कुछ chemical add किया जाता है |

हालाकि कुछ लोग जो chemical product के समर्थक हैं उनका मानना है कि natural product, chemical product की तुलना में कम कुशलता से काम करता है |

प्राकृतिक और रासायनिक उत्पाद के मिथक (myths of  natural and synthetic product)

अब आपको यह तय करना ज़रूरी है कि प्राकृतिक और कृत्रिम उत्पाद में कौन सा skin care routine आपके skin के लिए बेहतर है | लेकिन इससे पहले आपको कुछ मिथकों को दूर करने की आवश्यकता है हम इन मिथकों के बारे में नज़र डालते हैं और चर्चा करते हैं कि क्या सच्चाई है |

1. क्या सभी रासायन स्किन के लिए नुकसानदायक होते हैं ?

यह सच है कि कुछ synthetic अवयव और chemical आपकी skin को नुक्सान पहुचाते हैं ख़ासकर तब, जब आप बहुत लम्बे समय  तक chemical का use करते हैं | हालाकि बहुत से ऐसे रासायन है जो हानिकारक नही होते हैं और यह भी skin के health के लिए फायदेमंद हो सकता है | विशेष रूप से वह रासायन अच्छे होते हैं जो प्राकृतिक, जैविक स्रोतों से उत्पन्न होते हैं |
लेकिन chemical product में active ingredient के रूप में कुछ जहरीले chemical को add किया जाता है जिसे आपको हर कीमत में avoid करना चाहिए |

2. क्या कॉस्मेटिक उपयोग के लिए सभी प्राकृतिक तत्व सुरक्षित हैं ?

यह धारणा रखना भी गलत है क्योंकि प्राकृतिक तत्व से भी skin को नुकसान हो सकता है | बहुत से लोगो का यह मानना है की प्राकृतिक तत्व से भी skin को नुक्सान हो सकता है अगर सही तरीके से  उपयोग नही किया गया हो |

3. क्या प्राकृतिक उत्पाद में सभी प्राकृतिक अवयव होते हैं ?

यह सच नही है क्योंकि अधिकांश उत्पाद जो यह बताने का दावा करते हैं कि वह पूरी तरह natural है वास्तव में सभी प्राकृतिक तत्व से नही बने होते हैं | उसमे कभी-कभी कुछ अवयव जोड़ दिए जाते हैं |


अगर आप natural product का use कर रहे हैं तो उसमे पूरे natural ingredient हों ऐसे product का इस्तेमाल करें | क्योंकि इस प्रकार के product आपके skin के लिए बेहतर होते हैं |
इसके अलावा चलिए हम कुछ तथ्यों पर नज़र डालते हैं –
  • chemical free beauty कुछ नही होता है सबकुछ रासायनिक होता है चाहे आप किसी scientist पूँछ लें | उनका जवाब भी समान होगा |
  • synthetic बुरे नही होते हैं बहुत से synthetic अवयव natural compound से मिलकर बने होते हैं | उन्हें लैब में संश्लेषण करके और अधिक प्रभावी बनाया जाता है |
  • याद रखें कि किसी भी natural ingredient को मॉइस्चराइजर में आने से पहले वैज्ञानिक रूप से सशोधित किया जाता है |
  • कार्बनिक उत्पादों के लिए कोई वैश्विक मानक नही है न ही कोई agreement है जिसे शामिल किया जाता है | कॉस्मेटिक ब्रांडो को मान्यता देने वाले अक्सर खाद्य एजेंसी होती हैं |
मै यह नही कह रही हूँ  कि synthetic अच्छा है और natural बुरा है | यहाँ आपको सिर्फ यह सलाह दी जा रही है कि जब भी आप कोई product purchase करें तो उनके ingredient पर ज़रूर नज़र डालें फिर चाहे product natural हो या synthetic | क्योंकि दोनों ही प्रकार के product लैब में मजबूत चिकित्सीय परिक्षण के द्वारा बनाये जाते हैं |

प्राकृतिक और कृत्रिम उत्पाद दोनों ही cosmetic दुनिया का हिस्सा हैं दोनों ही natural ingredient से मिलकर बने होते हैं | बस आपको अपने skin care routine में  ऐसे product को शामिल करना है जो आपकी skin के लिए बेहतर हो |

Conclusion:

निष्कर्ष यही निकलता है कि ज़रूरी नही ,सभी synthetic product जो मानव निर्मित हैं वह आपके लिए ख़राब हो, उसी प्रकार यह भी ज़रूरी नही कि  सभी  natural product  अच्छे हों | इसलिए अपने skin care routine में ऐसे product को शामिल करिए जिसमे harsh chemical न हों | जिससे आपकी स्किन को नुकसान हो | और अगर आप चाहते हैं कि आप natural ingredient का use अपने skin care के लिए करें तो आप अपने kitchen में मौजूद ingredient को skin care routine में शामिल कर सकते हैं |

Leave a Reply

Your email address will not be published.