What Are the Symptoms,Types and Cause of Breast Cancer ?
Contents
Breast Cancer-यह सबसे आम प्रकार के cancer हैं जिसका निदान 50 के age वाली महिलाओं में अधिक होता है लेकिन young women में भी breast cancer मिल सकता है |
breast cancer एक ऐसी बीमारी है जिसमे breast tissue की cells परिवर्तित होती हैं और खुद को reproduce रखती हैं | ये असमान्य कोशिकाएं एकसाथ मिलकर tumor बनाती हैं | ये tumor कैंसर होता है जब सभी असामान्य कोशिकाएं breast के अन्य हिस्सों पर आक्रमण करते हैं या blood stream या lymphatic system के माध्यम से शरीर के अन्य हिस्सों में फैलते हैं | यह आमतौर पर milk producing gland(lobules) या tube के आकार की नलिकाओं में शुरू होता है जो lobule से milk को nipple तक लाते हैं |
अगर स्तन कैंसर प्रारंभिक अवस्था में पता चल जाए तो इसके recovery के बहुत अच्छे chances होते हैं इसलिए यह महत्वपुर्ण है कि सभी women को breast में किसी भी प्रकार के होने वाले chenges की जांच करनी चाहिए जिससे सही समय में treatment किया जा सके |
Symptoms of Breast Cancer (स्तन कैंसर के लक्षण )
- एक या दोनों स्तनों के आकार में परिवर्तन होना
- arm के आसपास या नीचे गांठ होना जो कि यह संकेत हो सकता है कि स्तन कैंसर फ़ैल गया है
- breast या nipple की स्किन का लाल होना
- nipple के आसपास दाने होना
- menstrual cycle के दौरान breast के अंदर या उसके नीचे की ओर गहरा मोटा गांठ होना
- nipple के appearance में परिवर्तन होना
- nipple से fluid discharge होना यह स्पष्ट अहुर bloody भी हो सकता है
- breast में दर्द होना
आमतौर पर breast में pain होना स्तन कैंसर का लक्षण नही होता है |
Types of Breast Cancer (स्तन कैंसर के प्रकार)
अगर आप सबसे सही परिणाम पाना चाहते हैं तो आपको अपने डॉक्टर से संपर्क करके breast cancer के प्रकार को समझना होगा | आपका उपचार आपके कैंसर के प्रकार पर निर्भर करेगा | breast cancer के कई प्रकार होते हैं ज्यादातर स्तन कैंसर कार्सिनोमा होते हैं जो organ या tissue की cells से शुरू होते हैं जैसे-
1. Ductal carcinoma
2. Invasive ductal carcinoma
3. Lobular carcinoma
4. inflammatory breast cancer
5. Paget disease
6. Metaplastic breast cancer
Cause of Breast Cancer(स्तन कैंसर के कारण)
- age(उम्र)- जैसे जैसे age बढती है risk बढ़ता जाता है
- hormone (हॉर्मोन )– women में early menstruation और late menopause स्तन कैंसर का सबसे बड़ा कारण हो सकता है |
- weight– women जो overweight होती हैं उनमे menopause के बाद स्तन कैंसर का ज्यादा जोखिम होता है |
- alcohol का अत्यधिक उपयोग
- स्तन कैंसर का पारिवारिक इतिहास
Stage of Breast Cancer (स्तन कैंसर के चरण)
1. Stage 0
2. Stage 1
3. Stage 2
4. Stage 3
5. Stage 4
Treatment of Breast Cancer (स्तन कैंसर का इलाज )
- सर्जरी
- कीमोथेरेपी
- रेडियोथेरेपी
Prevention of Breast Cancer (स्तन कैंसर की रोकथाम)
- अपने बच्चे को breast feed कराएँ | अपने बच्चे को breast feed कराने वाली women में, breast feed न कराने वाली women की अपेक्षा स्तन कैंसर का कम जोखिम होता है |
- अपने वजन पर कण्ट्रोल करें | अधिक वजन और मोटापा से स्तन कैंसर का खतरा बढ़ जाता है
- exercise करें | जो महिलाएं regular exercise करती हैं उनमे स्तन कैंसर का कम जोखिम होता है |
- alcohol का सेवन सिमित रखें |
- हॉर्मोन का सेवन कम करें क्योंकि हॉर्मोन थेरेपी यूजर में स्तन कैंसर का जोखिम अधिक होता है |