How to Use Castor Oil for Hair Growth in Hindi

  • castor oil for hair growth

Castor Oil uses– लम्बे बालों की चाहत किसे नही होती है , प्रत्येक women और men की चाहत होती है की उनके घने, मुलायम और मजबूत बाल हों | लेकिन busy life style , खानपान और प्रदुषण हमारे बालों को नुकसान पंहुचा रहे हैं आपके आसपास ऐसे बहुत लोग होंगे जो बालों की समस्या से परेशान हैं | सभी की  problem अलग-अलग हो सकती है जैसे dry hair, दो मुहे बाल(split end) , dandruff, hair fall etc. और हम सभी इन hair problem को दूर  करने के लिए अलग-अलग type के treatment करते हैं | इन्ही hair problem को solve करने के लिए इस article में castor oil के uses के बारे में  बताया गया है उम्मीद है कि यह article आपके लिए बहुत useful रहेगा |

Castor oil में प्राकृतिक रूप से antibacterial और antifungal गुण पाए जाते हैं साथ ही इसमें vitamin E, खनिज , प्रोटीन, ओमेगा 6 और 9 भरपूर मात्रा में  पाया जाता है जो बालों के लिए बहुत फायदेमंद होता है | बालों के झड़ने को रोकने के लिए और पतले बालों के इलाज के लिए castor oil का use सदियों से किया जा रहा है | इसके अलवा आप बालों को मोटा करने और मजबूत करने के लिए भी castor oil का use कर सकते हैं |
castor oil को apply करने से पहले हम इसके benefits के बारे में जानेंगे जिससे use करने से पहले हमें castor oil के बारे में complete knowledge हो |


Read also :

 

Benefits of Castor Oil Uses

  • castor oil में omega -6 और ricinoleic acid पाया जाता है यह scalp के blood circulation को बढ़ाता है जिससे  hair fall control होता  है और बालों की growth में improvement होता है |
  • castor oil scalp के infection और dandruff को दूर  करने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है और इसका मुख्य कारण यह है क्योंकि इसमें antiviral, antifungle और antibacterial गुण पाए जाते हैं जो infection से लड़ने का काम करते हैं |
  • बालों के split end को भी castor oil कम करने में मदद करता है क्योंकि यह scalp की  गहराई में जाकर rough cuticles को बाहर करता है |
  • castor oil में moisturizer और conditioner के गुण पाए जाते हैं जो बालों में नमी बनाने के साथ-साथ बालों को  soft रखता है |
  • castor oil आपके बालों को sun rays से protact करने में help करता है क्योंकि इसमें fatty acid मौजूद होता है जो आपके बालों में एक protective layer बनाता है | इसके साथ ही बालों में use होने  वाले  harsh chemical से आपके बालों की रक्षा करता है |


  • castor oil आपके बालों के natural darkness को बनाये रखने में help करता है | और बालों में नमी रखता है |

How to use castor oil for hair growth

अगर आप अच्छा result चाहते है तो इसे apply करने से पहले तैयार कर लें | castor oil तैयार करने के लिए आपको इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि यह बहुत thick consistency में होता है जिसे direct use करना थोडा चिपचिपा हो सकता है | इसलिए मै आपको prefer करुँगी कि आप इसे diluted form में use करें |

How to prepare castor oil

इसे तैयार करने के  लिए आपको कुछ चीज़ों की आवश्यकता होगी जैसे –
  • castor oil
  • bowl
  • other oil ( jojoba oil, coconut oil या almond oil)
Castor Oil की थोड़ी सी मात्रा ही आपके बालों के treatment के लिए काफी फायदेमंद हो सकत है ज़रूरी नही आप बहुत अधिक मात्रा में use करें | केवल कुछ ही बूंदों से आपको ज़रूर लाभ मिलेगा |
आइये सबसे पहले castor oil को तैयार करने के लिए निम्न steps को follow करते हैं
1. Castor oil बहुत मोटा होता है इसलिए इसे किसी अन्य तेल के साथ मिलाकर use करना आसान हो सकता है | castor oil के एक हिस्से में किसी दूसरे तेल के एक हिस्से को मिलाकर आप तेल तैयार कर सकते हैं या फिर आप इसे निम्न प्रकार से भी use कर सकते हैं
  • 3 tsp. castor oil
  • 1 tsp. coconut oil
  • 1 tsp. jojoba या organ oil
इन तीनो ingredients को मिलाकर आप एक पतला तेल बना सकते हैं |
2. castor oil की smell ख़राब हो सकती है अगर आपको इसकी smell परेशान करें तो आप essential oil की कुछ बूँदें मिला सकते हैं | यह आपके लिए optional है |
3.  jar में मिश्रण को लेकर अच्छी तरह shake करें | फिर ढक्कन को बंद कर दें |
4. hot oil treatment के लिए आप तेल को गरम करें | तेल को गरम करने से ये और अधिक प्रभावी हो जाता है तेल गरम करने के लिए microwave का use न करें |

How to apply castor oil

1. अगर आप चाहे तो oil apply करने से पहले अपने बालों में नमी दें | आप चाहे तो dry hair में भी apply कर सकते हैं | नम बालों में oil बहुत अच्छे से absorb हो जाता है | लेकिन याद रखें आपको बालों को नम रखना है न कि गीला करना है |

2. अपनी finger को oil में dip करिए फिर अपने scalp पर oil से मसाज करिए | बहुत अधिक oil का use न करें 5 मिनट तक अपनी finger से सिर की मालिश करें |

3. अब अपने बालों की length पर तेल लगानेके लिए अपने finger पर और हथेली पर तेल लें और हलके हाथों से बालों पर तेल लगायें याद रखें ज्यादा force करके तेल नही लगाना है इससे बाल टूटने के chances ज्यादा होते हैं |

4. बालों में तेल रात में लगाकर overnight छोड़ दें और सुबह hair wash कर लें या फिर आप नहाने के 1 या 2 घंटे पहले भी apply कर सकते हैं |

5. तेल लगाने के एक दो घंटे बाद towel को गर्म पानी में भिगोयें और हेयर के चारो ओर लपेटे | यह प्रक्रिया आपके oil को और अधिक प्रभावी बनाता है |

6. अच्छे परिणाम के लिए इस प्रक्रिया को सप्ताह में 2 या 3 बार करें | याद रखें आपको परिणाम जल्द ही दिखाई नही दे सकते हैं कुछ और इस्तेमाल करने से पहले 4 सप्ताह तक castor oil use करने की कोशिश करें | लगभग एक month के use के बाद आपको result दिखाई देने लगेगा |


Important note : एक बात हमेशा याद रखें जब भी आप कोई new oil या product लें तो उसे use करने से पहले अपने inner arm में थोड़ी सी मात्रा लेकर  जांच कर लें | ताकि आप sure रह सकें की आपको कोई reaction हो रहा है या नही | क्योंकि कुछ लोगो का मानना है कि castor oil use करने से उन्हें reaction होता है |

उम्मीद है कि आपको ये आर्टिकल ज़रूर पसंद आएगा |

 

One thought on “How to Use Castor Oil for Hair Growth in Hindi

Leave a Reply

Your email address will not be published.