जिका वायरस क्या है ? क्यों इन दिनों यह चिंता का विषय है ?
Contents
- 1 जिका वायरस संक्रमण के लक्षण (Symptoms of zika virus infection)
- 2 जिका वायरस के संक्रमण के कारण (Cause of zika virus infection)
- 3 जिका वायरस संक्रमण का निदान (Diagnosis of zika virus infection)
- 4 जिका वायरस के संक्रमण के लक्षण फ्लू के सामान ही होते हैं ये बहुत हलके हो सकते हैं जिससे अधिकांश लोग डॉक्टर के पास जाना नही चाहते हैं |
- 5 लेकिन अगर किसी गर्भवती महिला को ये symptoms दिखाई दें तो उन्हें तुरंत डॉक्टर द्वारा blood test या urine test के माध्यम से इसकी जांच कराने की सलाह दी जाती है |
- 6 योग्य प्रयोगशाला में कई रेपिड टेस्ट डिटेक्शन टेस्ट उपलब्ध काराए जा रहे हैं जो NCDC द्वारा वितरित किये जाते हैं |
- 7 जिका वायरस संक्रमण का उपचार (Treatment of zika virus infection)
- 8 रोकथाम (prevention)
- 9 गर्भवती महिला के लिए सलाह (advice for pregnant woman)
- 10 गर्भवती होने की कोशिश कर रहे महिलाओं के लिए सलाह (advice for woman trying to get pregnant )
Zika Virus- यह एक मच्छर से उत्पन्न बीमारी है जो एडिस मच्छर से फैलता है | एडिस दिन के दौरान active रहता है इसलिए इससे रोकथाम करना थोडा मुश्किल होता है यह मच्छर इनडोर और आउटडोर वातावरण में जीवित रह सकते हैं |
1947 में युगांडा में इस वायरस को सबसे पहले बंदरों में पहचाना गया था बाद में 1952 में युगांडा और सयुक्त गणराज्य तंजानिया में मनुष्यों में इसकी पहचान की गई थी | लेकिन अब इससे एशिया, अफ्रीका , प्रशांत द्वीप समूह, और दक्षिण और मध्य अमेरिका में लोग प्रभावित हुए हैं |
भारत में जिका वायरस की पुष्टि भारत सरकार के स्वास्थ और परिवार कल्याण मंत्री की रिपोर्ट के अनुसार गुजरात राज्य के अहमदाबाद जिले के बापूनगर इलाके में की गई थी |
Zika वायरस का संक्रमण बहुत हल्का है और ये हानिकारक नही है | लेकिन गर्भवती महिलाओं के लिए ये गंभीर हो सकता है क्योंकि इस वायरस से अजन्मे बच्चे पर गंभीर प्रभाव पड़ सकता है |
Read also :
- Breast cancer के क्या लक्षण हैं ये कितने प्रकार के होते हैं और इसके क्या कारण हैं ?
- Dehydration के क्या लक्षण हैं इसका उपचार कैसे किया जाये ?
जिका वायरस संक्रमण के लक्षण (Symptoms of zika virus infection)
- पुरे शरीर में खुजली होना
- सरदर्द (headache)
- बुखार (fever)
- जोड़ो में दर्द (joint pain)
- लाल चकत्ते (rashes)
- मांसपेशियों में दर्द (muscles pain)
- आँखों के पीछे दर्द (pain behind the eyes)
- लाल आँखें (conjunctivites)
- उल्टी होना (vomiting)
- कमजोरी (weakness)
- ऊर्जा में कमी (lack of energy)
जिका वायरस के संक्रमण के कारण (Cause of zika virus infection)
- एक गर्भवती महिला से उसके भ्रूण तक
- blood transfusion के माध्यम से
- sexual contact के माध्यम से
जिका वायरस संक्रमण का निदान (Diagnosis of zika virus infection)
जिका वायरस के संक्रमण के लक्षण फ्लू के सामान ही होते हैं ये बहुत हलके हो सकते हैं जिससे अधिकांश लोग डॉक्टर के पास जाना नही चाहते हैं |
लेकिन अगर किसी गर्भवती महिला को ये symptoms दिखाई दें तो उन्हें तुरंत डॉक्टर द्वारा blood test या urine test के माध्यम से इसकी जांच कराने की सलाह दी जाती है |
योग्य प्रयोगशाला में कई रेपिड टेस्ट डिटेक्शन टेस्ट उपलब्ध काराए जा रहे हैं जो NCDC द्वारा वितरित किये जाते हैं |
जिका वायरस संक्रमण का उपचार (Treatment of zika virus infection)
- खूब आराम करें
- dehydration को रोकने के लिए तरल पदार्थ का सेवन करें
- अगर आप किसी medical condition के लिए दवा ले रहे हैं तो अतिरिक्त दवा लेने से पहले अपने चिकित्सक से बात करें
- fever और pain होने पर मेडिसिन ले
- देखभाल करने के तुरंत बाद साबुन से हाथ धोएं
- संक्रमित व्यक्ति के blood या शरीर से निकलने वाले तरल पदार्थों को न छुए
- फर्श पर कही भी blood या body fluid नज़र आये तो फर्श की तुरंत सफ्फई करें
- संक्रमित व्यक्ति के कपड़ों को अच्छी तरह साफ़ करें
रोकथाम (prevention)
- insect से बचाने वाले क्रीम का use करें
- ऐसे कपडे पहने जोआपको पूरी तरह cover करके रखे
- bed पर mosquito net का इस्तेमाल करें
- मच्छरों को पनपने से रोकें
- अपने आसपास के वातावरण को साफ़ सुथरा रखें
- कीटनाशक दवाइयों का छिडकाव करें
गर्भवती महिला के लिए सलाह (advice for pregnant woman)
- zika virus को रोकने के लिए कोई टीका नही है और न ही इसके इलाज के लिए कोई दवा है
- zika virus के मामले आमतौर पर tropical climate में होते हैं |
- इस वायरस का संक्रमण एक सप्ताह तक रह सकता है लेकिन भ्रूण पर इसका संक्रमण गंभीर हो सकता है
- zika virus संक्रमित क्षेत्र पर जाने के लिए अपनी यात्रा स्थगित करे
- अगर यात्रा unavoidable है तो मच्छरों से बचने के लिए अतिरिक्त ध्यान दें
अगर किसी कारण से संक्रमित area में जाना पड़ा तो यात्रा से लौटने के बाद निम्न बातों का ध्यान रखें
- डॉक्टर से परामर्श लें
- अगर आपको बुखार, सरदर्द, लाल आँखे जैसे symptoms दिखाई देते हैं तो तुरंत अपने डॉक्टर से बात करें और उन्हें अपने यात्रा के बारे में बताएं
- यौन संपर्क के माध्यम से zika virus को रोकने के लिए कदम उठायें
गर्भवती होने की कोशिश कर रहे महिलाओं के लिए सलाह (advice for woman trying to get pregnant )
अगर आप गर्भवती होने की कोशिश कर रहे हैं तो मच्छरों द्वारा काट लिए जाने सेबचने के लिए आपको ध्यान रखना चाहिए | आपको recommend किया जाता है कि zika virus ट्रांसमिशन area में जाने के दौरान गर्भवती होने से बचें और घर लौटने के 8 सप्ताह बाद तक गर्भवती होने से बचें |
अगर दो सप्ताह के अंदर आपको zika virus के infection के symptoms महसूस हों तो आपको recommend किया जाता है कि पूरी तरह ठीक होने के लिए 8 सप्ताह तक wait करें | अगर आपका male partner ने zika virus संक्रमित area की यात्रा की है तो sexual transmission risk को कम करने के लिए सावधानिया बरतनी होगी |
Note: यह post जिका वायरस से सम्बंधित सामान्य जानकारी के लिए है यह एक तेजी से बदलती condition है इसलिए नई जानकारी प्राप्त होने पर इस पोस्ट को अपडेट किया जायेगा |