Long Distance Relationship धीर-धीरे बहुत सामान्य होते जा रहे हैं | शादीशुदा जोड़े career की वजह से एक दुसरे से दूर रहकर अपने रिश्ते को निभा रहे हैं | ज़्यादातर लोगों का कहना है कि long distance relationship success नही होता है | लेकिन आप उन लोगो की बातों पर न जाये | अगर आपका रिश्ता सच्चा है तो यह ज़रूर success होगा | लेकिन इस रिश्ते में जुड़े दोनों लोग को एक दूसरे की respect और care करने की ज़रूरत है |
अगर आप long distance relationship में हैं और आप अपने partner से मिलना चाह रहे हैं लेकिन नही मिल प् रहे, तो यह समय बहुत मुश्किल होता है | हो सकता है कि आपको अकेलापन और उदासी महसूस हो लेकिन कभी- कभी लम्बी दूरियां रिश्ते को मधुर बनाती हैं | और अगर आपकी feelings और आपका love true है तो आपका रिश्ता और मजबूत होता जाता है |
Long distance relationship tough हो सकते हैं लेकिन उसके भी कुछ surprise होते हैं | अपने रिश्ते को मजबूत बनाने के लिए long distance relationship को कैसे manage किया जाये उसके बारे में यहाँ important tips बताये गये हैं जो शायद आपके helpful हो |
Read also:
1. विश्वास करें
विश्वास किसी भी रिश्ते को मजबूत बनाने की नींव होता है | long distance relationship में partner को एक दूसरे से अलग-अलग रहना पड़ता है जिससे एक दूसरे पर विश्वास करना थोडा मुश्किल हो सकता है | लेकिन आपको यहाँ पर अपने partner पर पूरा भरोसा करना है , गलत अनुमान लगाने की कोशिश नही करना है | खुद को ऐसी स्थिति में न रखें कि आपका विश्वास धीरे-धीरे कम हो जाए |
2. नियमित रूप से संवाद करने की कोशिश करें
जहां एक तरफ विश्वास रिश्ते को मजबूत करने की नींव होती है वही दूसरी तरफ संवाद रिश्ते को मजबूत बनाता है | daily partner एक दूसरे को गुड morning और गुड night ज़रूर wish करें | एक दूसरे को update ज़रूर करें | आपकी life में जो कुछ भी new हो रहा है उसे partner के साथ ज़रूर share करें | इस तरह से प्रयास करने पर दोनों के बीच love feelings बने रहेगी |
Read also :
3. अलग होने से पहले अपनी expectation को define करें
आप दोनों long distance relationship में होने से पहले यह ज़रूर स्पष्ट कर लें कि आप दोनों की एक दूसरे क्या expectation है | कुछ rules सेट करें ताकि आप दोनों में से कोई ऐसा काम न करें कि दूसरा partner shocked हो जाये |
4. एक दूसरे से मिलने के लिए time निकालें
Phone calls और video calls एक close bond बनाये रखने के लिए पर्याप्त नही है | couples के लिए ज़रूरी है कि वे एक साथ time spend करें | जब आप एक साथ हों तो enjoy करें लेकिन साथ में यह भी ध्यान रखें कि time बहुत जल्दी fly हो जाता है इसलिए वर्क, finance और family etc के बारे में भी बात करें | गंभीर और दबाव वाले मुद्दे की बात न करें | ऐसा करना आपके married life को और strong बनाता है |
5. Dangerous situation से बचें
आप ऐसा काम बिलकुल न करें जिससे partner को hurt हो या फिर अपने partner को उस काम के बारे में ज़रूर बताएं | इस बातों के बारे में लापरवाही न करें क्योंकि आपका partner आपको लेकर चिंता कर सकता है |
6. एक दूसरे के साथ honest रहें
आपके अंदर fear, insecurity और jealousy जैसी जो भी feelings है use अपने partner के साथ ज़रूर share करें | अगर आप अपने partner से कुछ भी छिपाने की कोशिश करते हैं तो वह secret आपको अंदर ही अंदर निगल सकता है | सभी problem से खुद निपटने की कोशिश न करें | अपने partner को आपकी help करने दें | एक दूसरे के साथ ओपन और honest रहें |
7. एक दूसरे के schedule को जानें
एक दूसरे के schedule के बारे में जानना ज़रूरी है कि partner किस time busy रहते हैं और किस time free होते हैं | और फिर सही समय पर कॉल करें | क्योंकि आप अपने partner को परेशान नही करना चाहेंगे इसलिए एक दुसरे को schedule के बारे में जानने की कोशिश करें |
8. Social network पर activities को track करें
social network जैसे Facebook और Instagram पर एक दूसरे को pic share करें, like करें, और टैग करें और एक दूसरे को दिखाएँ कि आप दोनों एक दूसरे की कितनी परवाह करते हैं |
9. Positive बने रहें
आपको अपने long distance relationship को strong बनाने के लिए positive energy रखना होगा | हालाकि wait करना बहुत painful होता है और कभी-कभी अकेलापन feel होता है लेकिन आपको याद रखना है कि positive रहने से आपका रिश्ता strong बना रहेगा | partner की वह छोटी-छोटी बातें जो आपको अच्छा feel कराती हैं उन्हें लेकर हमेशा आभारी रहना होगा |
10. अकेलेपन में friends के साथ समय का आनंद लें
आप तब तक अकेले नही है जब तक आप अकेले रहना पसंद नही करते हैं | अपने खाली समय में friends के साथ time spend करें | कुछ new करने की कोशिश करें | जिससे आप खुद को अकेला feel न करें और अपनी life enjoy करें |
अगर आप Long distance relationship में हैं तो अपने partner से हमेशा जुड़े रहें और अपने सीमाओं और अपेक्षाओं पर बाते करते रहें और communication का रास्ता open रखें | और याद रखें कि आप हमेशा creative रहें |