अपने घर के लिए monthly budget बनाना आपके लिए बेहद कठिन हो सकता है लेकिन आपका यह effort आपके लिए worth होगा | घर के लिए एक monthly budget बनाना निश्चित रूप से आपके धन के निर्माण से जुड़ा हुआ होता है | जिससे आप अपने खर्च पर कटौती कर सकते हैं |
monthly budget बनाने से आपको money management में बेहतर समझ प्राप्त होगी | आपको समझ में आएगा कि आपका पैसा कहा जा रहा है और किस्मे आप सबसे ज्यादा पैसा खर्च कर रहे हैं | budget बनाने से आप अपने finance को control कर सकते हैं और अपने goal के लिए पैसे बचा सकते हैं | यह ट्रिक आपके finance को track करने का सबसे अच्छा तरीका है जो आपके लिए काम करता है | निम्नलिखित steps आप अपना budget बना सकते हैं –
Read also:
Step 1: अपनी net income नोट करें
सबसे पहले आप अपनी monthly income नोट करें यह monthly budget बनाने का first स्टेप है | अगर आप अपनी पूरी सैलरी को लेकर budget बनाने में सोच रहे है तो आपको budget बनाने से पहले social security, tax और other flexible खर्च को सैलरी में से घटना याद रखना है | अब जो आपकी income होगी वो net income कहलाएगी जिसका आपको monthly budget बनाना है |
Step 2: अपने खर्च track करें
monthly budget का ये second step है, अब आप अपने खर्चों को track करें और categories बनाये इससे आप जान सकेंगे कि आप अपने adjustment कैसे कर सकते हैं | एसा करने से आपको यह पता लगाने में आसानी होगी कि आप सबसे ज्यादा पैसा कहा खर्च कर रहे हैं ? जिससे आपको कटौती करने में आसानी होगी |
सबसे पहले आप अपने सभी fixed expenses की एक लिस्ट बनाये | जैसे house rent या mortgage, car payment , होम loan, electricity bill etc. ये ऐसे खर्च हैं जिन्हें every month आपको pay करना होता है हालाकि आप इन खर्चों पर कटौती नही कर सकते, लेकिन इससे आपको अपनी मासिक आय जानने में मदद मिलेगी |
अब आप अपनी ऐसे खर्चों कि लिस्ट बनाइये जिसमे हर महीने खर्चों में परिवर्तन हो सकता है जैसे किराने का सामान , गैस और मनोरंजन | ये वो खर्च हैं जहाँ आपको कटौती करने के अवसर मिल सकते हैं | अपने दैनिक खर्चों को रिकॉर्ड करें चाहे पेन पेपर हो या आपका smartphone.
Step 3: अपना goal set करें
monthly budget का यह third step है इसमें आपको अपने financial goal के लिए एक लिस्ट बनानी है जिसे आप short और long term में पूरा करना चाहते हैं | short term के goal को पूरा करने के एक साल से अधिक समय नही लेना है | long term budget जो लम्बे समय तक के लिए होते हैं जैसे- retirement, और बच्चों के एजुकेशन |
Step 4: योजना बनाये
आने वाले समय में आप क्या खर्च करेंगे इसकी समझ पाने के लिए तैयार किये गए वेरिएबल और fixed खर्चों का use करें | अपने fixed खर्चों के साथ आप अनुमान लगा सकते हैं कि आपके budget में कितना budget होगा | अपने अगले महीने में खर्च करने की कोशिश करते करते समय अपने पिछले महीने की आदतों का use करें |
आप अपने expenses को तोड़ने का भी प्रयास कर सकते हैं जिन चीज़ों की आपको ज़रूरत है और जिन चीज़ों को आप चाहते हैं उनके बीच अपने एक्स्पेंसेस को तोड़ने का चुनाव कर सकते हैं |
Step 5: आवश्यक होने पर अपनी आदतों को adjust करें
एकबार आप जब ये सब करते हैं तो आपके पास budget पूरा करने की आवश्यकता होती है आप अपनी आय और खर्च के document देखने के बाद आप यह तय कर सकते हैं कि आपके पास कितना है और आप कितनी कटौती कर सकते हैं ताकि आप आगे अपने लक्ष्य को पूरा कर सकें |
अगर आपने सही तरह अपने आय और खर्च की लिस्ट तैयार कर ली है तो अंतिम लक्ष्य के लिए आपके आये और खर्च column सामान होना चाहिए | इसका मतलबी यह है कि आपकी आय सभी विशिष्ट खर्च लक्ष्य के लिए जिम्मेदार है |
अगर ऐसी परिस्थिति आ रही है जहां खर्च आय से अधिक है तब आपको अपने variable खर्चे में कटौती करने की आवश्यकता होगी |
tips: छोटी बचत बहुत अधिक पैसे जोड़ सकती है इसलिए छोटे समान को नज़रअंदाज न करें आप आश्चर्यचकित हो सकते हैं कि आपने एक समय एक मामूली adjustment करके कितना extra money जमा करते हैं |
step 6: अपने budget की monthly जांच करें
एक monthly budget को successful बनाने के लिए यह सबसे ज़रूरी step है इस step में आपको इस बात का ध्यान रखना है कि जब आप budget बनाये तो उसकी monthly जांच ज़रूर करें जिससे आप सुनिश्चित कर सकें कि आपका budget track पर चल रहा है | अपने budget को नियमित आधार पर review करना बहुत important है | first month के बाद एक minute बैठे और अपने actual expenses की तुलना करें जो आपने budget में बनाया था | इससे आपको यह समझने में help मिलेगी कि कहा आपने अच्छा किया और कहाँ आपको improve करने की ज़रूरत है |
मुझे उम्मींद है कि आपको ये article ज़रूर पसंद आएगा | social network में share करना न भूलें |