How To Use Honey For Beauty Purpose In Hindi
Contents
Honey(शहद) का उपयोग हजारों साल से किया गया है, इसका उपयोग न कि भोजन के रूप में, बल्कि beauty treatment के रूप में भी किया जाता है | शहद में vitamin, minerals और antioxidant पाया जाता है इसलिए यह skin और hair की problem को दूर करने में सबसे अधिक फायदेमंद तत्व है | आज इस article के माध्यम से आप यह जानेंगे कि कैसे शहद का use beauty purpose के लिए किया जाये | ये सभी treatment overnight treatment है जो आपके skin और hair problem को दूर करने में मदद करते हैं |
Read also:
1. Glowing skin के लिए honey
क्या आप भी perfect glowing skin चाहते हैं तो इस फार्मूला को ज़रूर try करें
Ingredient
- 2 tsp. aloevera gel
- 1 tsp. honey
इन सभी ingredient को अच्छी तरह मिक्स करें और रात में सोने से पहले face में लगाकर पूरी रात छोड़ दें | morning में अच्छी तरह face wash कर लें |
2. Cleanser के लिए honey
Honey में कुछ ऐसे एंजाइम पाए जाते हैं, जो skin के pores को clean करने का काम करते हैं इसलिए आप इसे cleanser के रूप में भी use कर सकते हैं |
Ingredient
- 1 tsp. honey
- 2 tsp. coconut oil
इन दोनों ingredient को अच्छी तरह मिलाकर मिक्स करें | और इसका इस्तेमाल cleanser के रूप में करें |
Read also:
3. Scrub के लिए honey
आप honey का use scrub के रूप में भी कर सकते हैं | honey में बेकिंग सोडा की थोड़ी सी मात्रा लेकर आप अच्छा scrub बना सकते हैं |
4. Dark spot के लिए honey
अगर आपके face में बहुत सरे dark spot और निशान है तो आप honey का use कर सकते हैं | face में honey की एक पतली लेयर लगाइए और पूरी रात के छोड़ दें | अगर निशान वास्तव में बहुत ख़राब हैं तो आप कुछ बूँद निम्बू के रस की मिला ले और affected area में लगायें सुबह face को अच्छी तरह wash कर लें |
5. Blackheads के लिए honey
blackheads को दूर करने के लिए भी आप honey का use कर सकते हैं | क्योंकि honey में anti septic गुण पाया जाता है जो बहुत deeply cleanser का काम करता है | honey में निम्बू के रस को मिलाकर blackheads में लगायें और पूरी रात लगाकर छोड़ दें |
6. Dry lips के लिए honey
dry lips से आप परेशान हैं तो चिंता करने की कोई ज़रूरत नही है क्योंकि honey आपकी problem का एक बहुत बढ़िया और सस्ता solution है | रात में सोने से पहले आप अपने lips को अच्छी तरह scrub करें और फिर honey की पतली लेयर लगाकर पूरी रात छोड़ दें | morning में आप देखेंगे कि आपके lips एकदम सॉफ्ट हो गये हैं |
7. Hair के लिए honey
अगर आप बालों में honey use करने में डर रहे हैं, तो चिंता करने की ज़रूरत नही है, हाँ यह थोडा मुश्किल ज़रूर है लेकिन आपके बालों की problem को solve करने में मदद करेगा |
- honey से hair कंडीशनिंग मास्क बना सकते हैं यह बहुत सरल है और आपके बालों को घना और चमक लाने में मदद करेगा | २ tsp. coconut oil में 1 tsp. honey मिलकर मिक्स करें और अपने बालों में अच्छी तरह लगाकर २० मिनट के लिए छोड़ दें | और फिर अच्छी तरह hair wash कर लें |
- क्षतिग्रस्त बालों की समस्या से निजात पाने के लिए आप 1 tsp.. honey में 1/2 tsp ग्लिसरीन और 1 vitamin E capsule मिलाकर बालों के end में लगायें और hair wash कर लें |
अगर आपको यह article पसंद आये तो share करना न भूले |