What Are The Symptoms Of Encephalitis(मस्तिष्क ज्वर ) In Children In Hindi
Contents
Encephalitis(मस्तिष्क ज्वर ) एक ऐसी बीमारी है, जिसका अर्थ है मस्तिष्क का सूजन | यह बीमारी मस्तिष्क में सूजन होने के कारण होती है, इससे बच्चों का nervous सिस्टम भी प्रभावित होता है | जिससे मानसिक भ्रम, मानसिक स्थिति में बदलाव और दौरा पड़ता है | यह बीमारी जीवन के लिए खतरा साबित हो सकती है इसलिये इस बीमारी को हॉस्पिटल में आवश्यक treatment की ज़रूरत होती है |
Children में Encephalitis के क्या कारण है ?
Encephalitis के होने का वास्तविक कारण तो स्पष्ट नही हो पाया है लेकिन शोधकर्ताओं का मानना है कि बच्चों में encephalitis होने का कारण वायरस होता है | बच्चों को कई वायरस का टीका लगाया जाता है, जिसमे खसरा, रुबैला और chickenpox शामिल है इन टीकाकरण से काफी हद तक encephalitis की दर कम हो जाती है लेकिन फिर भी कुछ वायरस में यह बीमारी हों सकती है जैसे दाद सिम्प्लेक्स वायरस , वेस्ट नाईल वायरस और रेबीज शामिल हैं |
जीवाणु संबंधी रोग जैसे TB और सिफलिस के बाद भी encephalitis हो सकता है | यह परजीवी द्वारा इन्फेक्शन के कारण भी हो सकता है |
encephalitis का एक और कारण autoimmune reaction भी हो सकता है | यह तब होता है जब body का immune सिस्टम brain के tissue पर attack करता है जिससे brain में सूजन आ जाता है |
कुछ encephalitis मछरों से फैलते रहे हैं जैसे जापानी encephalitis और टीक encephalitis.
Read also : Insomnia (अनिद्रा) के क्या लक्षण है ?
Children में Encephalitis के क्या लक्षण हैं ?
Encephalitis अक्सर viral बीमारी के बाद होता है जैसे एक पाचन समस्या दस्त , उल्टी , मतली या फिर rispiratory infection | प्रत्येक बच्चे में encephalitis के लक्षण भिन्न होते है जो इस प्रकार है –
- बुखार (Fever)
- प्रकाश की संवेदनशीलता ( sensitive of light)
- गर्दन में अकड़न ( neck stiffness)
- त्वचा में चकत्ते ( skin rashes )
- भूख में कमी
- ऊर्जा में कमी
- मतली और उल्टी
- चिड़चिड़ापन
- नींद या सुस्ती
- बात करने या बोलने में कठिनाई
- personality और behavior में बदलाव
- बेहोशी
Children में encephalitis का निदान
Doctor आपके बच्चे से उसके health history के बारे पूरी जानकारी लेंगे, इसमें बच्चों का टीकाकरण भी शामिल है |
बच्चे के निम्न test हों सकते हैं जैसे-
1. CT scan
CT scan सामान्य X-rays से ज्यादा detailed होता है , इसमें X-ray और computer technique का use किया जाता है जिससे body के किसी भी भाग की detailed image मिल सके |
2. MRI
इस test में large magnate , radio -waves और computer का उसे किया जाता है जिससे brain, spinal cord और अन्य शारीरिक संरचनाओ और अंगो का detailed image प्राप्त हों सके |
3. Blood test
इसमें NDMA receptor antibodies और अन्य antibody का test शामिल हो सकता है |
4. Urine test
इसमें बच्चे के urine का sample लेकर test किया जाता है |
5. Electroencephalogram
इस test के द्वारा brain में होने वाली विद्युत् गतिविधियों के बारे में जाँच की जाती है |
6. Spinal tap
इस test में बच्चे के brain और spinal cord के आसपास तरल पदार्थ को चेक किया जाता है |
Read also: what is sleepwalking? how to keep safe your child in hindi ?
Children में encephalitis का treatment
Encephalitis का treatment बच्चे के symptoms, age और सामान्य स्वास्थ पर निर्भर करेगा | और यह समस्या कितनी गंभीर है उस पर भी निर्भर करेगा | इस बीमारी से ग्रसित बच्चे को हॉस्पिटल में ही रहने की ज़रूरत है जिससे बच्चे का treatment सही तरीके से किया जा सके |
Encephalitis के ट्रीटमेंट का लक्ष्य brain के सूजन को कम करना और जटिलताओं को रोकने का है | गंभीर मामलों में आपके बच्चे को ventilator का use करने की आवश्यकता होती है |
Health care टीम आपको बताते हैं कि घर पर बच्चों की देखभाल कैसे की जाये | जब बच्चे को हॉस्पिटल से घर ले आयें तो समय समय पर अपने doctor से जांच ज़रूर करवाएं |