5 Tips To Get Inner Peace For Women In Hindi
Contents
आप उन दिनों को याद करिए , जब आपके life में तनावपूर्ण घटनाएँ घटित हुई हों , आप महसूस करेंगी कि तनावपूर्ण घटनाओं के बावजूद आप अपने sense of balance को बनाये रखने में किस प्रकार सक्षम थी | प्रत्येक व्यक्ति के life में तनाव ज़रूर होता है लेकिन तनाव से खुद को बाहर निकालना भी अपने आप में कला होती है |
आज आप अपने life में सबकुछ करने का प्रयास कर रही हैं , अपने family , work और जो आपका obligation है, उसे पूरी तरह निभाने की कोशिश कर रही हैं | लेकिन इस process में आप खुद का ख्याल रखना भी भूल रही हैं | आपके दिल और दिमाग में बहुत कुछ चलता रहता है, आप सुकून से सो नही पाती हैं और ऐसा इसलिये होता है क्योंकि आपके life में inner peace(मन की शांति ) की कमी है | जब आपके अन्दर inner peace होता है , तो आपके अंदर हर समय खुद को शांत रखने की क्षमता होती है चाहे बाहर कैसी भी परिश्थितियाँ क्यों न हो |
आइये inner peace(मन की शांति ) के बारे में समझते हैं ,
- inner peace का मतलब है कि अपने दिमाग को stress और negative thought से दूर रखना |
- inner peace एक ऐसा state होता है जिसमे मन पूरी तरह शांत होता है |
Read also : How small good habits that could change your life in hindi?
1. हर situation को accept करें
Read also : Best way to love yourself
2. अपने mind को शांत करें
आप अपनी आँख को close करिए और गहरी सांस लीजिये , फिर अपनी सांस पर focus करिए | फिर आपके mind में आने वाले विचारों को धीरे-धीरे दूर करिए |
3. उन विचारों को चुनने के लिए अपने willpower का use करें जिससे आपको inner peace मिले
How to use your willpower ?
- जैसे आपको chocolate खाने का मन कर रहा है , और आप जानती हैं कि ज्यादा chocolate खाना आपके health के लिए harmful है, तो chocolate खाने की बजाय apple या कोई भी fruits खाने के लिए अपने willpower का use करें |
- video game खेलने की बजाय study करने के लिए अपनी willpower का use करें |
- सोफे में आराम से बैठकर TV देखने की बजाय बाहर जाकर jogging करने को choose करने के लिए अपने will power को use करें |
Read also : 6 tips to stop worrying which we can not control in hindi
4. देखें, सुनें , और महसूस करें
5. Addiction को अपने preference में ट्रान्सफर करें
- जब आप किसी friends से help मांगती है और वह help करने से इनकार कर देता है तब आप परेशान हों जाती हैं | ऐसा इसलिये होता है, क्योंकि आपकी आदत हो गई है कि लोग आपकी request को accept करें |
- जब आप next day कुछ special काम करना चाहती हैं, लेकिन वह हो नही पाता, तब आप परेशान हो जाती हैं |
- जब आप अपने friends से help मांगती हैं और आपका friend help करने के लिए तैयार हों जाता है तब आपका दिन बहुत बेहतर होता है | लेकिन ठीक इसके विपरीत अगर उसने मना कर दिया है तब भी आपका दिन बेहतर होना चाहिए क्योंकि आपने अपने friends से help माँगा जो कि सिर्फ एक preference है | कोई बात नही अगर उसने help नही की |
very important step for peaceful life
thanks for read my post