10 Tips to Build Your Strong Relationship in Hindi
Strong relationship- Love किसी भी खूबसूरत रिश्ते की नींव है , लेकिन क्या आपको लगता है कि एक strong relationship के लिए सिर्फ प्यार होना ही पर्याप्त है ?
मेरी नज़र में एक strong relationship के लिए सिर्फ प्यार ही पर्याप्त नही है | किसी भी रिश्ते को strong बनाने के लिए कुछ important बातों का ख़याल रखना बहुत ज़रूरी होता है |
सबसे पहले आपको अपने relationship में यह देखना होगा कि क्या आपके अपने partner के साथ एक effective communication है क्योंकि effective communication का relationship को strong करने में important role होता है |
Read also: what benefits of effective communication in relationship in hindi?
यहाँ strong relationship बनाने के लिए 10 important टिप्स दिए गए हैं , जिन्हें follow करके आप अपने रिश्ते को मजबूत बना सकते हैं |
Read also: Healthy relationship tips in hindi
Strong Relationship को बनाने के लिए 10 टिप्स
- सभी के रिश्तों में उतर-चढ़ाव आता है इसलिये इस उतर-चढ़ाव के बारे में आपको समझना होगा | पूरे दिन आपका partner आपको खुश रखे यह आप expect नही कर सकते हैं ,अगर आप strong relationship चाहते हैं तो आपको समझना होगा कि रिश्ते जीवनभर के लिए होते हैं न कि कुछ पलो के लिए , इसलिये इन उतर-चढ़ाव को ignore करना होगा |
- एक research में पाया गया है कि जो couple ‘हम’ शब्द का use करते हैं वे ज्यादा खुश रहते हैं और शांत रहते हैं और ज्यादा संतुष्ट रहते हैं उन couple से, जो मैं शब्द का use करते हैं | ऐसा इसलिये होता है क्योंकि ‘हम’ शब्द में सहयोगी मानसिकता पाई जाती है जो एक रिश्ते को loving और generous बनाता है |
- अपने रिश्ते में नवीनता बनाये रखे | हमेशा कुछ new करने की कोशिश करते रहें , क्योकि आप एक जैसी दिनचर्या जीते रहेंगे तो आपकि life बोर हो जाएगी और फिर आपको अपने रिश्ते में negativity नज़र आने लगेगी | इसलिये कोशिश करिए कि आप एक दुसरे के लिए कुछ special करते रहें |
- अपने relationship में एक दूसरे के साथ चंचलता बनाये रखिये | चाहे आपकि कोई भी उम्र हो, एक दूसरे के साथ खेले , हँसी मजाक करें और अगर आपका partner आपसे मजाक कर रहा है तो defensive होने की बजाय मजाक का जवाब देने की कोशिश करें |
- एक दूसरे को space दें | strong relationship के लिए एक दूसरे को space देना बहुत ज़रूरी है , partner चाहते हैं कि उन्हें उनके कामों में freedom मिले, अगर partner एक दूसरे को छोटी-छोटी बातों में रोक टोक करेंगे तो रिश्ता धीरे-धीरे कमजोर होने लगेगा |
- अगर आपने अपने partner को hurt किया है या कोई चोट पंहुचाया है, और आप महसूस कर रहे हैं कि आपने गलत किया है तो सिर्फ feel मत करिए बल्कि अपने पार्टनर को बताये कि आपको बहुत खेद है कि आपने hurt किया है , यकीन मानिये यह टिप्स आपके रिश्ते को strong बनाएगा | एक strong relationship के लिए apology, affection होना बहुत ज़रूरी है |
- Strong relationship बनाने के लिए positive रहना बहुत ज़रूरी है क्योंकि जो couple positive होते हैं वह अपने रिश्ते में क्या गलत हो रहा है उसे देखने की बजाय, उनके रिश्ते में क्या अच्छा हो रहा है उस पर focus करते हैं | आपको point समझ में आया होगा कि अपने रिश्ते में हमेशा अच्छी बातों पर focused रहना चाहिए |इसके अलावा अगर आपका partner कुछ गलत कर रहा है, तो negative होने की बजाय partner से उनकी गलती के बारे में बात करें |
- Strong relationship बनाने के लिए एक दूसरे के लिए time निकालना बहुत ज़रूरी है, अक्सर हमें देखा है कि partner एक दूसरे के साथ तो हैं लेकिन कही न कही एक दूसरे से दूर होते हैं क्योकि उनके बीच communication gap होता है और यह gap इसलिये होता है क्योंकि partner एक दूसरे के लिए time नही निकालते हैं इसलिये चाहे आप life में बहुत busy क्यों न हों , एक दूसरे के लिए time ज़रूर निकालें और एक दूसरे को समझने की कोशिश करें |
- एक दूसरे के feelings की respect करना भी strong relationship के लिए बहुत ज़रूरी है,अगर आप एक दूसरे को समझते हैं , एक दूसरे की feelings की respect करते हैं तो आप एक दूसरे से अपनी दिल की सारी बाते share कर सकते हैं |
- हमेशा एक दूसरे के लिए supportive बनिए, supportive बनने के लिए इन बातों का ख्याल रखें-
- emotional support एक रिश्ते को सबसे ज्यादा strong बनाता है | जब आपका partner परेशान हों तो उसे अकेला छोड़ने की बजाय उसका साथ दें , अपने partner की problem को सुने |
- हमेशा अपने partner की तारीफ और प्रशंसा करें |
- जब आपके partner को उनके काम में ज़रूरत हों तो उनका साथ दें |
- अगर आपके partner को आपकी ज़रूरत हो तो हमेशा उनकी ज़रूरत पर साथ दें |
Nice content relationship build best motive learn .Thanks for share it.
Relationship build and Life changes(DoFollow Backlink)