Benefits Of Rice Water For Skin In Hindi

 Benefits Of Rice Water For Skin In Hindi

skin के लिए rice water के benefits के बारे में आप जानेंगी , तो shocked हों जाएँगी | अगली बार जब आप rice बनाये तो rice water को बिलकुल भी न फेकें | क्योंकि rice water आपके skin के लिए काफी फायदेमंद होता है, और साथ में सस्ता भी |

rice water में विटामिन और minerals भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं | जो skin के लिए बहुत फायदेमंद होते हैं | rice water  का सबसे अच्छा benefits यह है, कि यह बहुत सस्ता है, और बहुत easily available होने वाला beauty product है |


read also : 10 skin care mistakes आपको ignore नही करना चाहिए

skin के लिए rice water beauty product घर में कैसे बनाये ?

ingredient:

  • 1/2 cup uncooked rice (आप कोई भी quality का rice use कर सकते हैं )
  • 2 cup पानी 

rice water beauty product बनाने के लिए सबसे पहले rice को पानी से wash कर लें, जिससे rice की सभी  गंदगी दूर हो जाये | फिर 2 cup पानी, 1/2 cup  rice में डालकर 15-30 मिनट तक soak होने के लिए रख दें |  15-30 मिनट के बाद rice से water को छान लें | अब आपका skin के लिए  rice water तैयार है | आप इसे air tight container में 1 week के लिए refrigerator में रख सकती हैं | 

skin के लिए Rice water के benefits 

rice water में भरपूर मात्रा में विटामिन, खनिज, और amino acid पाया जाता है, जो आपके beautiful skin के लिए बहुत फायदेमंद होता है | इसमें ferulic acid पाया जाता है , जो कि antioxidant होता है | आइये हम जानते हैं कि skin के लिए rice water के क्या benefits हैं :

एक cleanser के रूप में skin के लिए rice water का use

एक cleanser के रूप में rice का use करना बहुत फायदेमंद होता है | एक cotton pad को rice में soak करके 2 मिनट तक face में  मालिश करिए ,और फिर face dry होने के लिए छोड़ दें, जिससे rice water के सारे nutrition को  face absorb कर ले | इसे आप अपनी regular skin care routine में शामिल करें , कुछ दिनों बाद आप देखेंगी कि आपकी  skin soft, shiny और tight हों गई है |

एक toner के रूप में skin के लिए rice water का use 

हम अक्सर केमिकल युक्त toner का use करते हैं , जो हमारी skin के लिए काफी harmful होता है | तो फिर क्यों न हम अपने घर में ऐसा toner बनाये जो हमारे skin के लिए harmful भी न हों और बहुत सारे nutrition से भरपूर हो | जी हां rice water का use हम  एक toner के रूप में कर सकते हैं , rice water cells growth को promote करता है , और आपकी  skin को चमकदार बनाने में help करता है |

face mask के रूप में rice water का use

अब आप सोच रही होंगी कि rice water का use face mask के लिए कैसे किया जाये ? तो आप बिलकुल सही सोच रही हैं क्योंकि rice अटर liquid फॉर्म में होता है , इसलिये आप कॉटन pad को rice water में soak करें फिर face में कॉटन को 15 मिनट के लिए sheet mask की तरह लगाकर रख छोड़ दें | rice water में skin lightning  और brightening properties पाई जाती है | साथ ही rice water  skin को moisturise भी करता है | 

acne treatment में rice water का use

rice water acne को ठीक करने में help करता है , और skin की redness को कम करता है | rice water के ice cube बनाकर daily morning और evening में ice cube को face पर rub करें | यह आपके skin pores को tight करने में help करता है |

read also : 5 best DIY face mask for reduce acne in hindi 

sun burn treatment में rice water का use 

rice water में aloevera gel की थोड़ी सी मात्रा मिलाएं , और इस mixtur को sun burn area में लगायें | सनबर्न को दूर करने  का यह सबसे सस्ता treatment है |
मुझे उम्मीद है, कि आपको यह article पसंद आया होगा | इस article को अपने friends के साथ ज़रूर share करें | 

Leave a Reply

Your email address will not be published.