What benefits of effective communication in relationship in hindi?
Contents
बिना effective communication के एक relationship कभी बेहतर नही हों सकता | क्योंकि एक प्रभावी communication से ही एक बेहतर रिश्ता बनता है | husband और wife के बीच में एक successful relationship तभी बन सकता है जब उनके बीच एक प्रभावी communication हो |
बहुत से ऐसे रिश्ते हैं जो ख़राब communication के कारण कमज़ोर पड़ जाते हैं | जैस की हम हमेशा सीखते हैं, कि “effective communication successful relationship” की कुंजी होती है |
एक दुसरे को सुनना और एक दुसरे के साथ communicate करना husband और wife को एकसाथ जोड़ने का काम करता है | एक effective communication में एक दुसरे को सुनना भी बहुत important होता है |
अगर आप अपने partner से लगातार बात कर रहे हैं, और आपका partner आपकी बातों को नही सुन रहे, तो इस प्रकार का communication प्रभावी नही कहलाता |
एक relationship में effective communication तब बेहतर होता है जब दोनों partner एक दूसरे से बात करे , एक दूसरे की बातों को सुने और एक दूसरे की feelings को समझे |
अगर आप अपने partner की बात नही सुन रहे हो, तो आप कैसे समझोगे कि आपके partner की क्या feelings हैं, खासकर तब जब एक दूसरे की feelings, सोच और राय अलग-अलग हो |
किसी भी रिश्ते में effective communication रिश्ते को सरल और enjoyble बनाता है | जिस रिश्ते में आपका communication प्रभावी नही होता है , उस रिश्ते में लड़ाई, दुःख, चिंता और misunderstanding होता है | और अंत में रिश्ता टूटने की कगार में पंहुच जाता है |
रिश्ते में effective communication बनाने के लिए ध्यान देना क्यों ज़रूरी है इसके कई कारण है | यहाँ 3 best कारण बताये जा रहे हैं कि प्रभावी संचार से क्या फायदा होता है |
Read also:
प्रभावी संचार के फायदे ( benefits of effective communication)
1. आपकी value को show करना
जब आप किसी से communicate करते हैं और सामने की वाले की बातों को ध्यान से सुनते हैं , तो सामने वाले की नज़र में आपकी value बढ़ जाती है और वह आपको पसंद करने लगता है |
ठीक उसी प्रकार जब husband wife एक दुसरे से बात करते हैं, और एक दूसरे की बातों को ध्यान से सुनते हैं तो दोनों में एक दूसरे के प्रति value बढ़ जाती है और दोनों एक दूसरे की respect करने लगते हैं |
2. आपको समझने में help करता है
simple communication हम उसे कहते हैं जिसमे husband wife एक दूसरे से बाते कर रहे हैं लेकिन उनके बातों से नकरात्मक सोच पैदा हो रही है और इस नकारात्मक सोच की वजह से किसी को तकलीफ हों रही है तो मेरी नज़र में हम इसे effective communication नही कह सकते है इस प्रकार के communication से partner एक दूसरे को deeply नही समझ पाते हैं |
वही दूसरी तरफ जब husband wife के बीच एक effective communication होता है जिसमे दोनों एक दूसरे की बातों को ध्यान से सुनते हैं तब दोनों को एक दूसरे को समझने में यह प्रभावशाली संचार बहुत help करता है |
जिस समय आप जब अपने partner को समझते हैं उनकी बातों को सुनते हैं चाहे आप उनकी बातों से सहमत न हों , और इसी situation के साथ आप अपने रिश्ते को आगे बढ़ाते हैं तो इसका मतलब यही है कि आप अपने partner को अच्छे से समझ चुके हैं |
अपने partner को समझना मतलब एक दूसरे से लड़ाई , एक दूसरे के किये abusing word use करना और एक दूसरे से कठोर शब्दों का use करने से बचा जा सकता है |
Read also: 10 Tips to Build Your Strong Relationship in Hindi
3. एक दूसरे के प्रति comfortable होने में help करता है
इसी प्रकार husband wife को भी एक दूसरे के लिए comfortable होना चाहिए जिससे अपनी सारी बातें एक दूसरे से share कर सकें | एक प्रभावी संचार एक दूसरे के प्रति comfortable होने में help करता है |
अगर husband wife एक room में हैं और एक दूसरे से बात करने में सोच रहें हैं कि उन्हें किस टॉपिक पर बात करना है तो शायद आपके बीच एक इफेक्टिव कम्युनिकेशन नही है |
अपने रिश्ते को बनाये रखने के लिए प्रभावी संचार पर focused होना बहुत ज़रूरी है | आप चाहते हैं कि आप और आपका partner एक दूसरे को समझे और respect करे तो आप दोनों को effective communication सीखना बहुत ज़रूरी है |
Read also: 5 Sign That You Are In A Bad Relationship In Hindi