law of attraction को use करने से पहले हम law of attraction के बारे में जानेंगे कि law of attraction क्या है ? सीधे शब्दों में कहे तो हम अपने life में जो focus करते हैं उसे आकर्षित करने की क्षमता law of attraction है | law of attraction हमारी मन की शक्ति को use करता है और हमारे विचारों को translate करता है | अगर आप हमेशा negative या निराशा पर focused रहेंगे तो आपके चारो ओर nigative और निराशा ही रहेंगे | अगर आप positive thoughts पर focused होंगे तो हमेशा positive रहेंगे | simple शब्दों में कहे तो जैसा आप सोचेंगे वैसा आप पाएंगे | infact आपके life में अभी भी जो कुछ हो रहा है वह सब आपके सोच की वजह से हो रहा है |
7 ways to motivate yourself / खुद को motivate करने के 7 तरीके
दुनिया में जितने लोगो ने जो कुछ achive करके दिखाया है वो सब law of attraction की वजह से हों पाया है | law of atrraction एक ऐसा law है जो हम सबके लिए काम कर रहा है | law of attraction से हम अपनी health , wealth और achivement जितना चाहे उतना बढ़ा सकते हैं अगर आप अपनी Health, wealth और achivement पाना चाहते हैं तो law of attraction को use करते आना चाहिए |
law of attraction work कैसे करता है ?
law of attraction को use करने से पहले यह कैसे work करता है यह जानना ज़रूरी है | आइये हम जानते है कि law of attraction कैसे work करता है ?
हम सबकी यही problem होती है कि हमें क्या चाहिए यह सोचने की बजाय ,हम यह ज्यादा सोचते हैं की हमें क्या नही चाहिए | और फिर क्या होता है कि law of attraction काम करने लगता है क्योंकि जो चीज़ हम ज्यादा सोचेंगे law of attraction उस पर ज्यादा work करेगा |
एक example से हम law of attraction को समझते हैं ,
1. मान लीजिये कल आपको अपने काम पर जल्दी जाना है क्योंकि आपको बहुत important काम है तब आप यह सोचने की बजाय कि आपको जल्दी जाना है, आप यह सोचने लगते हैं कि कुछ भी हों जाये कल आपको late नही होना है , और फिर आपके लगातार ऐसा सोचते रहने की वजह से जल्दी सो जाने के बाद भी आपको उस ही दिन नींद नही आती है आपका अलार्म काम नही करता है और आपको रास्ते में traffic का सामना करना पड़ता है और finally आप लेट हों जाते हैं | यह problem ज़्यादातर हम सबके साथ होती है | क्योंकि हम हमेशा बुरे side ज्यादा सोचते हैं |
2. जब हम life partner के बारे में सोचते हैं तो हमें अच्छा life partner मिले सोचने की बजाय हम यह सोचते हैं कि हमें ख़राब life partner न मिले | और होता भी यही है की हमारा डर ही हमारी सच्चाई बन जाती है |
इसलिये अगर आप चाहते हैं की law of attraction अच्छा काम करे तो यह सोचिये की आपको क्या चाहिए न की ये सोचिये कि आपको क्या नही चाहिए |
law of attraction use कैसे करें
law of attraction को ठीक तरह से use करने के लिए हमें 3 steps follow करना चाहिए
1. मांगना
आपको कुछ भी चीज़ मिलने के लिए सबसे पहले पूरे दिल से आपको मांगना होगा | आपको decide करना होगा की आपको exactly क्या चाहिए ? और यह करते time आप अपनी कोई limit मत रखिये बस जो चाहते हैं उसे मांगिये और उसी के बारे में सोचते रहिये |
2. विश्वास करना
second step में आपको यह करना है कि आप first step में जो मांगे हैं उस पर विश्वास करिए कि आपको वो सभी ज़रूर मिलेंगी और आप उसे लेकर ही रहेंगे | जब आप एक ऑनलाइन order करते हों तो आपको विश्वास रहता है कि एक दिन आपको आपकी चीज़ मिलेगी और आपका उसका wait करते हों ठीक उसी तरह आपको यह सोचना है कि आपने जो माँगा है वह आपको ज़रूर मिलेगी और आपको उसका wait करना होगा |
3. प्राप्त करना (receive )
इन दो steps को follow करने के बाद अब आप ऐसा सोचिये कि वह चीज़ मिल गई जो आप चाहते हैं और आप उन चीज़ों को पाकर बहुत खुश हों गए हैं उन चीज़ों के मिलने के बाद जो feelings होगी उन्हें feel करिए |
लेकिन हां यह सब करने के लिए आपको एक्शन भी लेना होगा आप यह मत सोचिये की आपको बैठे बैठे सारी चीज़े मिल जाएँगी | बस आपको हर situation में खुद को positive रखना होगा |