5 Sign That You Are In A Bad Relationship In Hindi

7 Sign That You Are In A Bad Relationship In Hindi

रिश्ते के शुरुआत में सभी खुश होते हैं लेकिन समय के साथ relationship में एक negative effect आने लगता है, सभी relationship को बनाये रखने के लिए एक effort और hard work की आवश्यकता होती है , और अगर आप इन बातों को ignore कर रहे हैं तो आप अपने relationship से नाखुश हैं |

आपका relationship जिस direction में जा रहा है , उसे लेकर क्या आप confused हैं ? अगर हां आप confused हैं तो इन 5 sign से आप अपने रिश्ते की जांच कर सकते हैं कि कही आपका bad relationship तो नही है और अगर लगता है कि आपका bad relationship है तो अपने relationship को healthy बनाने के लिए आप मेरे ये article को ज़रूर पढ़ें

यहाँ क्लिक करिए Healthy Relationship Tips in Hindi

अगर आप married couple हैं तो इन 5 sign को पढ़कर अपने relationship को जानिए और उन्हें सुधारने की कोशिश करिए , अगर आप unmarried हैं और  आपके relationship में बताये गए ये sign नज़र आ रहे हैं तो आपके पास अभी भी time है कि आप अपने future के लिए सही decision लें |


1. आपका partner आपको accept नही करता, जो आप हैं 

हर किसी में positive और negative लक्षण होते हैं | एक अच्छा साथी  वही होगा जो आपके सभी दोषों को accept करेगा | लेकिन हां एक बात का ध्यान रखें कि अगर आप अपने दोषों को दूर कर सकते हैं तो उन्हें दूर करने की कोशिश ज़रूर करें | अगर आपका साथी आपकी important चीज़ को पसंद नही करता है जैसे- जिस तरह से आप कपडे पहनते हैं या आप ऐसी  जॉब करते हैं उन्हें पसंद नही आता , तो समझ जाइये की आप एक bad relationship में हैं | हालाकि आप इन चीज़ों में सुधार  कर सकते हैं ये आप पर ही depand करता है क्योंकि बदलाव ही जीवन है |


2. कठिन समय में एक दूसरे को सँभालने में struggle करना 

एक relationship life में हंसी और ख़ुशी लेकर आता है लेकिन साथ में यह stress , bad mood और कठिनाइयाँ लेकर आता है |  of course जब आपका partner खुश या relex feel करता है तब आप अपने partner को प्यार करते हैं लेकिन जब  वह परेशान  होते हैं तो क्या आप उस time भी वैसा ही feel करते हैं ? कुछ हद तक हां या फिर नहीं | अगर आपका partner परेशान है और आप उन कठिन समय में साथ देने के बजाय दूर हैं तो यह आपके लिए एक संकेत है कि आप एक bad relationship में हैं | 


3. आपकी ज़रूरतों को आपके partner द्वारा न पूरा करना 

एक बेहतर relationship में आपको इस बात का ध्यान रखना होगा कि आपका partner आपकी सभी ज़रूरतों को पूरा नही कर सकता | for an example अगर आप चाहते हैं कि आपका partner दिन के हर एक घंटे में आपसे बात करे तो यह आपके partner के लिए possible नही होगा | हालाकि यह important है कि partner को आपकी ज़रूरतों का ख्याल रहे | वे tough day के बाद आपको खुश करने में सक्षम हों साथ ही love और support देने में सक्षम हों ,अगर वे ऐसा नही कर रहे तो आप एक bad relationship में हैं |


4. आपके द्वारा अकेले रिश्ते को संभालना 

relationship को निभाना दोनों partner की ज़िम्मेदारी होती है , कभी- कभी एक partner केवल रिश्तों को निभाने की पूरी कोशिश करता है अगर ऐसी  situation आपके relationship में आ रही है तो यह आपके लिए problem create कर सकती है | क्योंकि आप दोनों को एक अच्छे relationship के लिए बराबर प्रयास करना चाहिए | अगर आप में से किसी दूसरे को relationship बनाने की परवाह नही है तो यह एक संकेत हों सकता है कि आप एक Bad Relationship में हैं |


5. एक दूसरे पर trust करने के लिए struggle करना 

आप और आपके साथी दोनों को एक दूसरे पर पूरा भरोसा करना चाहिए | अगर किसी वजह से आपके partner द्वारा आपको भरोसा तोड़ने का कारण दिया गया  है, तो आपको उस पर भरोसा करके अपने partner को माफ़ कर देना चाहिए एक रिश्ते को बनाये रखने के लिए एक दूसरे को माफ़ करना ये सबसे बड़ी खूबियों में से एक है | अगर आप अपने साथी पर भरोसा नही कर रहे हैं तो शायद यह आपका सबसे worst decision होगा |
अगर आपके relationship में ये sign नज़र आ रहे हैं , तो आप सचेत हों जाये और अपने future के लिए एक सही decision लें |
मुझे उम्मीद है कि मेर यह article आपके life में ज़रूर बदलाव  लायेगा | अगर आपको मेर यह article पसंद आये तो इसे social network पर share करें |

Leave a Reply

Your email address will not be published.