4 Tips To Make People Like You In Hindi
Contents
normally हम सभी चाहते हैं कि लोग हमें like करें हमें पसंद करें , क्योंकि ये हमारी emotionally ज़रूरत भी होती है | लेकिन अगर आपको किसी reason की वजह से इसकी ज़रूरत नही है फिर भी आपको इस topic को समझना बहुत ज़रूरी है , क्योंकि हम सभी social creature हैं जिसे life में success होने के लिए , आगे बढ़ने के लिए या फिर सिर्फ अपनी life में खुश रहने के लिए भी हमें कभी न कभी लोगो से deal करना ही पड़ेगा इसलिये यह हमारे लिए बहुत ज्यादा important है कि हमारी social skills अच्छी हों |
ज़्यादातर लोग इसलिये successful नही होते कि वो बहुत स्मार्ट या intelligent होते हैं बल्कि उनके success का main reason उनका social skills होता है और लोगो का उनको पसंद करना होता है | क्योंकि बहुत से ऐसे लोग हैं जो उन लोगों के साथ काम करना पसंद नही करते हैं जिन्हें वे like नही करते हैं | इसलिये आज मै आपको ऐसे 4 टिप्स बता रही हूँ जिन्हें आप follow करेंगे तो कोई भी आपको like ज़रूर करने लगेगा और साथ ही साथ आपका social skills भी बढेगा |
7 secret of being Mentally Strong in Hindi / Mentally strong होने के 7 secrets
4 tips to make people like you
1. एक अच्छे listener बनना
क्या आपको ऐसा feel होता है कि कोई आपकी बाते सुने आपकी feelings को समझे | अगर मैं अपनी बात कहूँ तो मुझे ऐसा feel होता है कि कोई मेरी बातें अच्छे से सुने और मेरी feelings को समझे | जब हम खुद के लिए feel करते हैं कि लोग हमारी बाते सुने हमें समझे तो हमें भी दूसरों के लिए यही फीलिंग रखनी चाहिए कि हम उनकी बातों को importance दें | इसके लिए आपको एक अच्छा listener बनना होगा | क्योकि हर कोई चाहता है कि उसे एक empathetic listener मिले जो उन्हें सुने जो उन्हें समझे |
लेकिन आजकल लोगो की life इतनी busy हों गई है कि वे किसी की बाते न सुनना चाहते हैं और न उन्हें समझना चाहते हैं | अगर आप लोगो की इस ज़रूरत को एक अच्छा listener बनकर पूरा कर सकते हैं तो यह चीज़ आपको बहुत ज्यादा likable, lovable और respectable बना देगी | लेकिन हां अगर इसका just उल्टा चाहते हैं कि लोग आपको न पसंद करें आपके पीछे हसे और आपकि बुरे करें तो बस इसके आपको यह करना होगा कि उनकी बाते कभी भी अच्छे से न सुने उन्हें बीच- बीच में टोकें और उनकी गलतियां निकले फिर आप देखना कि लोग आपको कैसे नापसंद करने लगेंगे | अब यह आप पर depend करता है की आपको क्या बनना है ?
अगर आप चाहते हैं कि लोग आपको पसंद करें तो आप अपने सामने वालों को ज्यादा बात करने दो उनके बारे में बात करने के लिए उन्हें encourage करें क्योंकि याद रखिये कि आप जिससे भी बात कर रहे हैं उन्हें अपने बातों के अलावा और किसी की बातों में interest नही होता | इसलिये एक अच्छे listener बनिए और सामने वालों को उनके बारे में बात करने के लिए encourage करिए |
How to think to Make Effective Decision in hindi / प्रभावी निर्णय लेने के लिए कैसे सोचें
2. लोगो के नाम याद रखना
हमें मालूम है लोगो को उनका नाम सबसे ज्यादा important होता हैं लेकिन फिर भी हम इस simple सी चीज़ को धयान नही देते | कितनी बार हमारे साथ ऐसा होता है कि हम लोगो से मिलते हैं, उनसे उनका नाम पूछते हैं लेकिन उनके नाम को हम धयान से सुनते भी नही है और न ही याद करने की कोशिश करते हैं | और फिर कभी जब हमें उनकी ज़रूरत पड़ती है तो हमें वापिस उनका नाम पूछना पड़ जाता है | यह बात आपको बहुत छोटी लग रही होगी लेकिन यह सामने वाले को ख़राब signal देती है |
एक इंसान के लिए उसकी नाम की आवाज़ सबसे स्वीट साउंड करती है , इसलिये हमें थोडा effort लगाकर सबके नाम याद रखने चाहिए | यह चीज़ हमें likable ही नही बल्कि लोगो से deal करते time भी बहुत काम आएगी |
3. लोगो में interest लेना
अगर आप चाहते हैं कि लोग आपको पसंद करें तो अपनी life में थोडा time निकालें और यह पता करें की सामने वाले को किन चीज़ों में interest हैं और कौन सी बाते उनके interest की है और फिर उनके interest को लेकर बाते करें यह चीज़ आपको एक अच्छा इंसान बना देगी और लोग आपको पसंद करने लगेंगे |
4. लोगों को अच्छा feel कराना
हर इंसान खुद को दूसरों से किसी एक बात पर अच्छा तो समझता ही है | और हर एक इंसान में कोई न कोई खूबियाँ ज़रूर होती हैं और अगर आप सामने वाले कि उन खूबी को देखकर उनकी तारीफ करोगे तो surely वह इंसान आपको ज़रूर पसंद करने लगेगा क्योंकि आपके द्वारा की गई यह तारीफ उन्हें important feel कराएगा |
दुनियां में सभी लोग यही चाहते हैं कि वो और लोगो से थोडा ख़ास हों , और अगर आप यह टिप्स follow करके उन्हें ख़ास feeling देंगे तो वह आपको ज़रूर like करेंगे क्योंकि आजकल बहुत कम लोग ऐसे हैं जो effort लगाकर लोगो को ख़ास feel कराते हैं | तो अगर आप चाहते हैं कि लोग आपको पसंद करें तो आप उनको पसंद करें और उन्हें important feel कराएं यही सबसे powerful technique है कि यह आपको भी अच्छा feel कराएगी और दूसरों को भी |
how to make people like you की ये tips मैने आपको how to win friends and influence people by Dale Carnegie की book से बताई है | अगर आप detail में यह बात सीखना चाहते हैं तो आप इसकी book ऑनलाइन purchase कर सकते हैं |
अगर आपको ये article पसंद आये तो social network पर ज़रूर share करें |