Best DIY Detox Tea Recipe healthy body और glowing skin के लिए
Contents
हम सभी की एक perfect skin की चाहत होती है, हम सभी एक स्वस्थ और चमकदार skin की ख्वाहिश रखते हैं | एक स्वस्थ और चमकदार skin हमें naturally प्राप्त नही होती है | हम सभी कोई न कोई skin problem को लेकर परेशान रहते हैं |
बाहरी प्रदूषण , dust , हवा और हमारे cosmetic में use होने वाले chemicals हमारी skin को काफी नुकसान पहुचाते हैं जिससे हमें dry skin, मुहांसे और age spot जैसे problems का सामना करना पड़ता है | हालाकि इन skin problem की solution का एक तरीका है जिससे आप naturally healthy body और glowing skin प्राप्त कर सकते हैं जिसे हम detox tea कहते हैं | आज मै DIY detox tea recipeके benefits बारे में विस्तार से बताने जा रही हूँ इस पोस्ट को ज़रूर पूरा पढ़े |
DIY Detox Tea Recipe क्या है ?
DIY Detox Tea Recipe के benefits
- digestion improve करने में महतवपूर्ण भूमिका निभाता है
- energy boost होती है
- skin glow होती है
- hair healthy होते हैं
- weight loss होता है
1. DIY Detox Green Tea Recipe
Ingredients(सामग्री) :
- 1 glass गर्म पानी
- 1 green tea बैग
- 1 teaspoon नींबू का रस
- 1/2 teaspoon शहद
यह detox tea skin के लिए antioxident की तरह काम करता है |
2.DIY Lemon, Ginger, Turmeric Detox Tea Recipe
Ingredients(सामग्री) :
- 1 कप पानी
- 1 teaspoon नीबूं का रस
- 1/2 teaspoon हल्दी (turmeric)
- 1 इंच अदरक (ginger)
- स्वादानुसार लाल मिर्च पाउडर
- स्वादानुसार शहद
शहद को छोड़कर सभी ingredient को एकसाथ मिक्स करके boil कर लें , कुछ देर ठंडा करने के लिए रख दें ठंडा होने के बाद शहद मिलाकर पियें | यह detox tea digestion को बढ़ाने , toxins को हटाने और immunity को बूस्ट करने में help करता है | आप इसे fridge में भी स्टोर का सकते हैं |
3. DIY Turmeric Detox Tea Recipe
Ingrdients(सामग्री) :
- 1/2 कप हल्दी पाउडर
- 2 कप water
- 1/2 teaspoon
- 1/2 teaspoon (पिसा हुआ) black pappe
- 5 tea spoon coconut oil
एक पैन में पानी और हल्दी मिलाकर गर्म करिए जबतक thick paste न बन जाये , फिर सभी ingredients मिलाकर थोडा गर्म करिए जबतक पूरी तरह मिक्स न हों जाये और फिर ठंडा होने दें | इस detox tea को आप 1 से 2 week तक fridge में रख सकते हैं |
DIY Detox Tea Recipe में use होने वाले ingredient के फायदे
Lemon(नीबूं)
Ginger( अदरक )
Turmeric (हल्दी )
Black pepper (काली मिर्च)
Cayenne pepper(लाल मिर्च )
10 skin care mistakes आपको ignore नही करना चाहिए