Paranoid Personality Disorder in Hindi : causes, symptoms, treatment
Contents
- 1 What is Paranoid Personality Disorder ?/ पैरानोइड व्यक्तित्व विकार क्या है ?
- 2 Paranoid Personality Disorder के कारण
- 3 stage of Paranoid Personality Disorder / पैरानोइड व्यक्तित्व विकार के stage
- 4 Symptoms of Paranoid Personality Disorder/ पैरानोइड व्यक्तित्व विकार के लक्षण
- 5 Diagnose of Paranoid personality disorder / पैरानोइड व्यक्तित्व विकार का निदान
- 6 Treatment of Paranoid Personality Disorder/ पैरानोइड व्यक्तित्व विकार का उपचार
![]() |
Paranoid personality disorder
|
Paranoid Personality Disorder-कभी हम दो के बीच तीसरे की मौजूदगी का एहसास, कभी खुद को बिलकुल अकेला समझना, बेहद तन्हा पाने का डर तो कभी अपने ही घर में खुद को unsafe समझना, किसी पर भी विश्वास न करना…. अगर आपके साथ या आपके आस-पास भी दिन-रात किसी के मन में शक का कीड़ा कुलबुलाता रहता है तो सचेत हों जाइये, कही ये Paranoid personality disorder का sign तो नही,
अगर आपके रिश्तों में शक की वजह से दूरियां बढती जा रही है और आप अपनी तरफ से रिश्तों को सुधारने की पूरी कोशिश कर चुके हैं तो एक और कोशिश करके देखिये आप अपने उस नजदीकी शख्स की जांच psychotherapist से कराएँ, ताकि अगर उसे Paranoid personality disorder है तो जल्द से जल्द उसका treatment शुरू किया जा सके |
Read also:
What is Paranoid Personality Disorder ?/ पैरानोइड व्यक्तित्व विकार क्या है ?
Paranoid Personality Disorder के कारण
Genetic :
Biochemistry :
Stress :
कुछ scientist का मानना है कि बहुत ज्यादा stress इस disorder का कारण होसकता है , इसमें कभी-कभी एक्यूट पैरानोया के symptoms को देखने को मिलते हैं , जिसमे कुछ months के लिए ही असंतुलन दिखाई देता है |
Read also: 10 Personality Disorder you must know in Hindi
stage of Paranoid Personality Disorder / पैरानोइड व्यक्तित्व विकार के stage
Primary stage :
- लोग मुझे नज़रअंदाज़ कर रहे हैं ,
- मेरा गलत फायदा उठा रहे हैं ,
- मुझे तकलीफ पंहुचा सकते हैं,
- मेरे खिलाफ साजिश कर रहे हैं ,
Secondary stage :
- patient खुद को strong बताने की कोशिश करता रहता है ,
- दुसरो के लिए जलन महसूस करता रहता है ,
- दूसरों पर हक़ जताने की कोशिश करता है ,
- खुद में कोई कमी नही देखना ,
- दुसरो पर इल्जाम थोपना ,
- defancive होते हैं यानी हर बात में दूसरों को दोषी मानते हैं , अपनी गलती accept मही करते है ,
- बात-बात पर तर्क वितर्क करने लगते हैं कि बाकी सब गलत हैं , सिर्फ वही सही है ,
Symptoms of Paranoid Personality Disorder/ पैरानोइड व्यक्तित्व विकार के लक्षण
Diagnose of Paranoid personality disorder / पैरानोइड व्यक्तित्व विकार का निदान
Treatment of Paranoid Personality Disorder/ पैरानोइड व्यक्तित्व विकार का उपचार
family member क्या भुमिका निभाएं
Therapist के पास ले जाएँ
- उसे समझाने की कोशिश करें ,
- बात-बात में ऐसा करो ऐसा न करो की हिदायत न दें ,